डिजाइन और बिल्ड - अब ट्राई करें यूनीबॉडी डिजाइन

इस फोन में यूनीबॉडी डिजाइन प्रिंसिपल का यूज किया गया है. इस प्रिंसीपल का यूज एप्पल की मैकबुक को बनाने में किया जाता है. इस डिजाइन प्रिंसिपल से डिवाइस का वजन कम हो जाता है. फोन की एक्सटरनल बॉडी को मैट फिनिश दी गई है. फोन की स्क्रीन 4.7 इंच की है. फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पॉवर लॉक - अनलॉक बटन दिया गया है. फोन के बॉटम में 3.5 एमएम हेडसेट जैक, माइक्रोफोन पिन होल और माइक्रो यूएसबी चार्जिंग जैक है. बैक कवर को रिमूव करने के फेसिलिटी नही है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्लस कैमरा दिया गया है. इस फोन की खासियत इसका रोटेटेबल कैमरा है जो फ्रंट और रियर दोनो तरफ घूम सकता  हैं. कैमरे की स्पेशल डिजाइन की वजह से पिक्चर्स ज्यादा क्लियर आती हैं.

कैमरा और स्क्रीन - कैमरा है रोटेटेबल

फोन की स्क्रीन ईग्जो टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. ईग्जो यानी इंडियम गैलियम जिंक ऑक्साइड, एक सेमीकंडक्टर मैटेरियल होता है जो स्मार्टफोन के लिए टीएफटी स्क्रीन बनाने में यूज होता है. इस टेक्नोलॉजी का यूज सैमसंग और शार्प जैसी कंपनीज अपनी डिवायसेज बनाने में करती हैं. फोन की स्क्रीन साइज 4.7 इंच है. यह स्क्रीन साइज एप्पल के आने वाले स्मार्टफोन आईफोन 6 में भी हो सकती है. इस स्क्रीन में 720p की रेजुलेशन की क्वालिटी मिलती है. फोन का 13 मेगापिक्सल कैमरा ऑब्जेक्ट्स को ऑटोफोकस कर सकता है.

फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो जूम करने पर भी पिक्चर्स अच्छी क्लिक कर सकते हैं.

review: elife e7 mini जिसमें कैमरा है रोटेटिंग

कैमरा लो लाइट में भी ज्यादा लाइट कैप्चर करता है.

review: elife e7 mini जिसमें कैमरा है रोटेटिंग

बैटरी - ये चलेगी 8 घंटे तक

इस फोन में 2100mAh की बैटरी है. कंपनी ने अभी तक इस फोन के टॉकटाइम के बारे में नही बताया है. इस बैटरी के साथ यह फोन 7 से 8 घंटे का टॉकटाइम दे सकता है.

प्रोसेसर और मेमोरी - नही है एक्सटरनल मेमोरी स्लॉट

इस फोन में 1.7Ghz का ऑक्टाकोर मिडियाटेक प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, एडरनो 320 जीपीयू और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड जेलीबीन है. इस फोन में एक्सटरनल मेमोरी के लिए कोई स्लॉट नही दिया गया है.

Technology News inextlive from Technology News Desk