डिजाइन और बिल्ड

डिजाइन के लिहाज से यह फोन लोगो को पसंद आ सकता है. फोन को सिंपल कैंडी बार स्टाइल में डिजाइन किया गया है. फोन की बॉडी को मैटे फिनिश और बेजल को दो रंगो के साथ बनाया गया है. इसके साथ ही फोन के बैक पैनल को रफ फिनिश्ा दिया गया है. बैक पैनल के रफ टैक्सचर की वजह से फोन को पकड़ना आसान है. हालांकि इस फोन में लाइट सेंसर और एलईडी नोटिफिकेशन लाइट अवेलेबल नही है. फोन का बैक स्पीकर सॉंग्स के लिए लाउड नही हैं लेकिन अलर्टस को सुनने में कोई प्रॉब्लम नही होती है. इस डिवाइस का बैक कवर ओपन करने पर दो सिम कार्ड स्लॉट्स और एक मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलता है. फोन में रेगुलर साइज सिम यूज की जा सकती है.

फोन के फीचर्स

इस फोन की में 4.7 इंच की आईपीएस टेक्नोलॉजी बेस्ड स्क्रीन है जो 960X540p का रेजुलेशन देती है. फोन में कैप्चर प्लस नाम का फीचर है जिससे आप फोन का स्क्रीन शॉट ले सकते हैं. इसके साथ फोन में स्मार्ट स्क्रीन और स्मार्ट वीडियो है. यह फीचर यूजर के फोन की ओर देखना बंद करते ही फोन स्क्रीन को लॉक कर देता है. इन फीचर्स के अलावा फोन में एलजी का प्रीमियम फीचर नॉक कोड है जो फोन के डिफरेंट सैक्शंस को टच करने पर फोन अनलॉक करता है. इस फोन में क्लिप ट्रे नाम का फीचर भी है जो आपके द्वारा टाइप किए हर टैक्स्ट को सेव कर लेता है. इस फीचर से आप कई दिनों पहले यूज किया हुआ टैक्स्ट भी अपने नए मेसेज में कॉपी कर सकते हैं. इस फोन में क्विक मेमो और क्यूस्लाइड फीचर्स भी अवेलेबल हैं.

review: lg l90,जानें क्‍या खास क्‍या बकबास

फोन में 1.2Ghz का ड्यूलकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम अवेलेबल है. फोन की इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है जिसमें से 3.8 जीबी को यूज किया जा सकता है. एक्सटरनल मेमोरी कार्ड की हैल्प से फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है.

कनेक्टिविटी

एलजी का यह फोन एक ट्राईबैंड 3G फोन और क्वाडबैंड 2G डिवाइस है. इस फोन में इनकमिंग काल्स के दौरान आवाज काफी अच्छी आती है और बीच बीच में ड्रॉप नही होती है. इसके अलावा फोन में वाईफाई एन, ब्लूटूथ 4.0 और ग्लोनएस हैं. फोन में इनबिल्ट एप्स जैसे एलजी बैकअप, फाइलमेनेजर, वॉयस रिकॉर्डर, क्विक रिमोट और एलजी वर्ल्ड एप स्टोर है्.

कैमरा है ओके ओके

इस फोन का कैमरा ठीक-ठाक है. कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया है जो ऑब्जेक्ट को ऑटोफोकस कर सकता है लेकिन फ्रंट कैमरा वीजीए है. फोन में पेनोरामा, बर्स्ट मोड, टाइम कैच कैच शॉट और स्पोर्टस मोड है. फोन में आउटडोर पिक्चर्स अच्छी आती हैं लेकिन ऑब्जेक्ट के दूर जाते ही क्वालिटी गिरने लगती है.

review: lg l90,जानें क्‍या खास क्‍या बकबास

इंडोर में पिक्चर्स ठीकठाक ही आती हैं.

review: lg l90,जानें क्‍या खास क्‍या बकबासबैटरी लाइफ

इस फोन में कंपनी ने 2540mAh की बैटरी लगाई है. यह बैटरी फोन को एक दिन चलाने के लिए काफी है लेकिन हमारे 8 घंटे के लूप टैस्ट के बाद सिर्फ 14 परसेंट बैटरी पाई गई. फोन के बैटरी सेवर मोड को यूज करके बैटरी की लाइफ इनक्रीज की जा सकती है.

Powered by Tech.FirstPost.com

Technology News inextlive from Technology News Desk