डिजाइन और बनाबट

अगर इस फोन की डिजाइन की बात की जाए तो यह फोन आपको खुश कर सकता है. गौरतलब है कि यह फोन सिर्फ 7.9mm पतला और 149g भारी है. इसलिए फोन को कैरी करना एक ईजी काम है. इसके अलावा फोन के साइड्स में क्रोम स्ट्रिप लगी है. हालांकि इस स्ट्रिप के कुछ टाइम फेड होने की पूरी सम्भावना है. फोन में एलईडी फ्लेश कैमरे के ठीक नीचे दिया गया है. फोन के बैक कवर को मैट फिनिश डिजाइन दी गई है. इस फोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले है जो वन ग्लास स्क्रीन को यूज करके बनाई गई है.

कनेक्िटविटी और कैमरा

इस फोन में 10 मेगापिक्सल का पावरफुल कैमरा है जो सोनी के सेंसर से लैस है. हालांकि इस कैमरे का इंटरफेस काफी कुछ सैमसंग के कैमरे इंटरफेस जैसा दिखता है. फोन के कैमरे में बारकोड स्केनर और HDR मोड जैसे आकर्षक फीचर्स हैं. फोन में कनैक्टिविटी के लिए क्वाडबेंड 2G और सिंगलबैड 3G कनैक्शन अवेलेबल है. इस फोन में डुअलसिम सर्पोट के लिए GSM और WCDMA सर्पोट अवेलेबल है. इसके साथ ही फोन में 2.0 यूएसबी, GPS, Wi-Fi ‘n’ और Bluetooth v3.0 है.

review: लावा आईरिस 504q प्‍लस,जानें कैसी है डिवाइस

इस कैमरे से इंडोर पिक्चर्स काफी अच्छी आती हैं

review: लावा आईरिस 504q प्‍लस,जानें कैसी है डिवाइस

कैमरे से क्लोज अप शॉट्स काबिले तारीफ हैं.

मेमोरी और बैटरी

इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज अवेलेबल है जिसमें से युजर सिर्फ 5.3 जीबी मेमोरी यूज कर सकता है. हालांकि इस फोन की मेमोरी को मेमोरी कार्ड की हैल्प से इनक्रीज किया जा सकता है. इस फोन में 2000mAh की बैटरी है जो हमारे बैटरी लाइफटाइम टेस्टिंग में सिर्फ 7.5 घंटे तक चल पाई.

क्यों खरीदें इस फोन

इस फोन में सबसे बड़ी प्रॉब्लम इस फोन की बैटरी है. हमारे टेस्ट में यह बैटरी 7.5 घंटों में खत्म हो गई थी. हालांकि यह प्रॉब्लम इस प्राइस रेंज में अवेलेबल कैमरा फोन्स में होती है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk