मंदी की आशंका के मद्देनजर ब्रिटेन के अमीरों को पिछले हफ्ते अरबों का नुकसान हुआ. इंडियन ओरिजिन के स्टील किंग कहे जाने वाले लक्ष्मी मित्तल सबसे अधिक नुकसान के साथ इस लिस्ट मं  टॉप पर हैं. आर्सेलरमित्तल के शेयर की कीमत 18.7 परसेंट लुढक़ी, जिससे उनकी कंपनी को 9.7 अरब पाउंड का नुकसान हुआ. कंपनी की 40.83 परसेंट हिस्सेदारी मित्तल के पास है.

इन्हें भी लगा झटका
नुकसान दर्ज करने वाले अन्य कारोबारियों में कमोडिटी बिजनेस से जुड़े इवान ग्लैजेनबर्ग को 78.8 करोड़ पाउंड का नुकसान हुआ और उनकी कंपनी ग्लेनकोर इंटरनेशनल का शेयर प्राइस 13.2 परसेंट गिरा. इनके अलावा स्पोर्ट्स डाइरेक्ट इंटरनेशनल और न्यूकैसल फुटबॉल क्लब के मालिक को 20.34 करोड़ पौंड का नुकसान हुआ, जबकि ईजीजेट के इंडस्ट्रियलिस्ट स्टेलियास हाजी-लोनू को 5.4 करोड़ पौंड और कारफोन वेयरहाउस के फाउंडर चाल्र्स डंसटन को 3.86 करोड़ पौंड का नुकसान हुआ. इन सभी को एफटीएसई 100 में तेज गिरावट के कारण नुकसान हुआ.

Business News inextlive from Business News Desk