-नामांकन में दाखिल किया एफिडेविट

- श्याम बाबू गुप्ता का दिल्ली से उत्तराखंड तक फैला है साम्राज्य

- कांग्रेस कैंडीडेट अजय राय लाखों में सिमटे

VARANASI: नॉमिनेशन करने के साथ ही कैंडीडेट की हैसियत भी सामने आ गई है। गुरुवार को हुए चारों नॉमिनेशंस में जहां गरीब आदमी पार्टी के कैंडीडेट श्याम बाबू गुप्ता का साम्राज्य नई दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक फैला है, वहीं कांग्रेस कैंडीडेट अजय राय की संपत्ति लाखों में है। श्याम बाबू गुप्ता ने एफिडेविट में खुलासा किया है कि उनका दिल्ली में एक फ्लैट सहित एक करोड़ की चल संपत्ति है। पत्नी के नाम से भी दिल्ली में फ्लैट सहित ख्0 लाख की चल संपत्ति है। आश्रितों के नाम पर भी नई दिल्ली में भ्भ् लाख तो उत्तराखंड में ख्भ् लाख की चल संपत्ति है। जबकि कांग्रेस कैंडीडेट अजय राय की नकदी दो लाख, पत्‍‌नी के नाम नकदी एक लाख व पुत्री के नाम पांच हजार नकदी है। बैंक में अजय राय के नाम पर 9फ्,फ्भ्8 रुपये व पत्‍‌नी के नाम क्,ब्9,भ्फ्भ् रुपये जमा हैं। जेवर के नाम पर ब्.8भ् लाख के गहने हैं। राष्ट्रीय बचत में अजय राय के नाम से क्0 लाख, पत्‍‌नी के नाम से क्.ख्भ् लाख, एक पुत्री के नाम से क्.ख्भ् लाख व दूसरी पुत्री के नाम से दो लाख ब्0 हजार की पॉलिसी है। वाहन टाटा सफारी है। कृषि भूमि आठ बीघा है। आवास के नाम पर पिचाशमोचन स्थित पैतृक संपत्ति जो क्भ् लाख रुपये की है।

दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस की कैंडीडेट इंदिरा तिवारी के पास नकदी में फ्भ् हजार चार सौ व पति के पास क्0 हजार पांच सौ रुपये है। बैंक में इंदिरा के नाम पर 8म्,भ्9ब् रुपये व पति के नाम पर क्,0क्,8क्8 रुपये जमा है। वाहन नहीं है। पति के पास मारुति जेन है। आभूषण में दो केजी चांदी व म्भ् ग्राम के सोने के गहने हैं। पति के पास ख्0 ग्राम सोना व तीन सौ ग्राम चांदी है।