अपनी स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद रजनीकांत बंगलुरु में बस कंडक्टर की नौकरी करते थे। उनके अंदर एक्टिंग का क्रेज शुरू से ही था लेकिन अपने पेरेंट्स के सामने वह इस सपने को बताने से भी डरते थे। मन से एक्टिंग निकल नहीं रही थी तो काम करते हुए उन्होंने एक एक्टिंग स्कूल ज्वॉइन किया और अपनी एक्टिंग स्किल्स को पॉलिश किया। रजनीकांत के करियर के लिए यह एक टर्निंग प्वॉइंट था। उन्होंने अपनी स्किल्स और इंटेलिजेंस को पहचानकर एक फर्म डिसीजन लिया था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का मोटिव भी यही है कि बच्चे सही उम्र में ही अपने इंटेलिजेंस और स्किल्स को समझकर उन्हें पॉलिश करना शुरू कर दे। इंटेलिजेंस टाइप जानने के लिए आप जागरण समूह और सिगरिड एजुकेशन लिमिटेड के थ्रू 30 अप्रैल को होने वाले एग्जाम में अपीयर हो सकते हैं। आईआईटी में खुद को रजिस्टर करने के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय रह गया है। इस टेस्ट से जुड़ी सभी जरूरी इंफॉर्मेशन आप www.indianintelligencetest.com पर से ले सकते हैं। अगर आपका कोई स्पेसिफिक सवाल हो तो आप हमें टोलफ्री नंबर 180030102889 पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कॉल भी कर सकते हैं।

Kinesthetic/ Bodily Intelligence

इस इंटेलिजेंस को बिलॉन्ग करने वाले इंडिविजुअल्स को मूवमेंट पसंद है। यह स्पोट्र्स या डांस जैसी एक्टिविटीज को काफी एंज्वॉय करते हैं। इन्हें हर समय एक्टिव रहना और किसी न किसी काम में इनवॉल्व रहना पसंद है। किसी भी चीज को लर्न करने के लिए यह उस पर एक्सपेरिमेंट करते हैं और उसे खुद से देखकर ही सीखते हैं।

Characteristics of Kinesthetic Intelligence

- काइनेस्थेटिक इंटेलिजेंस को बिलॉन्ग करने वाले इंडिविजुअल्स चीजों को देखने में नहीं बल्कि करने में बिलीव करते हैं।

- इस इंटेलिजेंस के इंडिविजुअल्स में फिजिकल एनर्जी बहुत होती है। वह किसी भी फिजिकल वर्क को करने में पीछे नहीं हटते हैं।

- काइनेस्थेटिक इंटेलिजेंस वाले लोग ज्यादा देर खाली नहीं बैठ सकते हैं। यह हमेशा कुछ न कुछ नया करने या सीखने के लिए तैयार रहते हैं।

- इन्हें डिफरेंट चीजों की वर्किंग को समझने में काफी इंटरेस्ट आता है। यह अपने आस-पास मौजूद हर चीज की नॉलेज रखना चाहते हैं।

IIT FAQs

मैं इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के बारे में जानना चाहती हूं?

आप आइआईटी के लिए खुद को इन चार सिंपल स्टेप्स से रजिस्टर कर सकती हैं-

1. आईआईटी की वेबसाइट www.indianintelligencetest.com पर जाएं और होम पेज पर रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. रजिस्टर पर क्लिक करने पर आपके सामने स्टूडेंट और स्कूल का ऑप्शन आ जाएगा। आपको स्टूडेंट पर क्लिक करना है।

3. आपके सामने स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। उसमें अपनी सभी डीटेल्स को फिल करें और फी पेमेंट करें।

4. आप फी पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के थ्रू भी कर सकते हैं।

मैंने इस साल 12वीं के एग्जाम्स दिए हैं तो क्या मैं आईआईटी के लिए अपीयर हो सकता हूं?

जी नहीं, आप आईआईटी के लिए एलिजिबल नहीं हैं और किसी भी फॉर्मेट में इस टेस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.  यह एग्जाम 6 से 12 क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए ही है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk