इस वडियो को देख कर जहां फेमस सेलिब्रिटी सारा वाइन ने कहा कि उन्हें इसे देख कर डर लग रहा है वहीं कई और हॉलिवुड सेलिब्रिटीज ने इसे हिंसा, टार्चर, ड्रग के सेवन, गोली बारी का इस्तेमाल यौन शोषण और नस्लभेदी परंपरा को बढ़ाने वाला बताया है।

'बिच बैटर हैव माई मनी' नाम के इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुछ रुपयों के लिए ‌रिहाना क्रूरता से एक महिला को मार डालती हैं। और फिर जब उनके गैंग के लोग पैसों से भरे एक लकड़ी के बक्से और महिला के मृत शरीर को कार में डाल रहे हैं तो खून से लथपथ रिहाना आराम से ड्रग्स से भरा सिगरेट पी रही हैं। वीडियो में हिंसा, ड्रग्स के साथ साथ जातिवाद और यौन शोषण को भी जस्टीफाइ किया गया है।

सारा ने तो इस वीडियो देख कर कहा कि कहा कि रिहाना के बच्चे नहीं है और अगर उसके बच्चे होते तो वो जानती कि बच्चों के लिए इस तरह के हिंसा वाले वीडियो कितने खतरनाक हो सकते हैं। सेलिब्रिटीज का मानना है कि ऐसे में जब हजारों टीनएज गर्ल्स रिहाना को फेवरेट और आइडल मानती हैं तो उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि वे क्या उदाहरण पेश कर रही हैं।  

Rihanna new album

रिहाना यूं तो पॉप म्यूजिक की फील्ड में सबकी फेवरेट है लेकिन स्कूल जाने वाली टीनएज गर्ल्सं के बीच उनका अलग ही क्रेज है। इस डर से कि ये फैन्स नाजुक उम्र में ऐसी खतरनाक चीजों से इंस्पायर हो सकती हैं इस वीडियो को कंडम किया जा रहा है। पर ये भी सच है कि इसके बावजूद जितना विरोध तेज हो रहा है एल्बम की लोकप्रियता उतनी बढ़ रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या खुद रिहाना आगे बढ़ कर फैंस से इन बातों से इंप्रेस ना होने और उन्हें खराब बताने की कोशिश करती हैं।

Hindi News from Hollywood News Desk

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk