1. ओलंपिक इतिहास में पहली बार साउथ अमेरिका के किसी देश में ओलंपिक का आयोजन किया गया है। 2009 में हुई नीलामी में रियो ने शिकागो, मैड्रिड और टोक्यो को पछाड़कर ओलंपिक की मेजबानी जीती थी।

2. रियो ओलंपिक 2016 की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी भी खास होगी। रियो के मारकाना स्टेडियम में यह आयोजन होगा जोकि दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में गिना जाता था। बताते हैं कि 1950 फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल में इस स्टेडियम में रिकॉर्ड 1,73,000 दर्शक मौजूद थे।

3. इस बार ओलंपिक में 206 देशों के कुल 10,500 एथलीट हिस्सा लेने आए हैं। यह खेल 17 दिनों तक चलेगा।

4. रियो ओलंपिक में 10 सदस्यों वाली एक शरणार्थी ओलंपिक टीम भी भाग ले रही हैं। जिनमें सीरिया, दक्षिणी सूडान, इथोपिया और कांगों के शरणार्थी शामिल हैं। इस बार के ओलंपिक में 28 खेलों की विभिन्न स्पर्धाओं में कुल 306 मेडल दांव पर हैं।

5. रियो ओलंपिक में भारत ने अपने खिलाड़ियों का अब तक सबसे बड़ा दल भेजा है। इन खेलों में 120 भारतीय खिलाड़ी भाग लेने आए हैं।

6. इस बार के ओलंपिक में गोल्फ और रग्बी को भी शामिल कर लिया गया है।

रियो ओलंपिक 2016 से जुड़े 10 अनोखे फैक्‍ट
7. रियो ओलंपिक का क्रेज कितना है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, यहां कुल 7.5 मिलियन टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

8. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, रियो ओलंपिक के आयोजन में कुल लागत 75 अरब रुपये है।

9. रियो 2016 ओलंपिक का स्लोगन है Viva sua paixão (Live your passion)

10. ब्राजील के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी खेल इवेंट में 85,000 सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। यह लंदन ओलंपिक के सिक्योरिब्ह गार्ड्स से दोगुने हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk