- भीषण गर्मी व लू से बीमार हो रोज 50 से 60 लोग पहुंच रहे हैं अस्पताल

- सड़कों पर पसरा सन्नाटा तो संक्रामक अस्पताल में मरीजो से बेड फुल

GORAKHPUR: भीषण गर्मी से हर कोई बेहाल है। बाहर तीखी धूप शरीर को झुलसा रही है तो घर के अंदर उमस से लोग परेशान हैं। मौसम के अनुकूल दिनचर्या का पालन नहीं करने वाले व लू में लापरवाही से निकलने वाले लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। हालत यह है कि हर दिन 50 से 60 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। रविवार को तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि इस मौसम में यदि बचाव नहीं किया गया तो आप भी बीमार हो सकते हैं।

इमरजेंसी में बेड फुल

गर्मी के चलते जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विशेषज्ञों की मानें तो हृदय रोग विभाग में मरीज की संख्या इधर कुछ बढ़ी है। इसके चलते पेट दर्द, उल्टी दस्त के साथ बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सूत्रों की मानें तो जिला अस्पताल में रविवार को करीब 50 से अधिक मरीज भर्ती हुए। वार्ड में मरीज भरे हुए हैं। वहीं इमरजेंसी कक्ष भी हाउसफुल रहा।

ओपीडी में भी बढ़ रहे रोगी

जिला अस्पताल की ओपीडी में हर रोज 1000 से 1500 की ओपीडी होती है। इसमें से अधिकतर लोग मौसम के बीमारी से ग्रसित है। वहीं चर्म रोग विभाग में भी 300 से 400 केस प्रतिदिन देखे जा रहे हैं। यदि बीआरडी मेडिकल कॉलेज की बात करें तो यहां भी प्रतिदिन की ओपीडी 5000 से 600 हजार की है। जिसमें चर्म रोग, मेडिसीन से संबंधित रोगी इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इस मौसम में अस्पतालों पर काफी वर्कलोड है। वहीं मरीजों की भी हालत खराब हो गई है।

10 दिन में उल्टी दस्त के 58 मरीज

संक्रमण अस्पताल में दस दिन में कुल 58 मरीज भर्ती हुए। जिनका इलाज किया गया। इनमें से ज्यादातर सिटी के ही मरीज शामिल हैं। भीषण गर्मी, दूषित पेयजल और बासी खाना खाने की वजह से लोग रोगी बन रहे हैं। दस दिनों में सिटी और रूरल एरिया मिलाकर कुल 58 मरीजों को इलाज किया गया। रविवार को दोपहर तक सिर्फ चार मरीज का इलाज किया गया।

जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या

इमरजेंसी वार्ड-------28 मरीज

मेल ऑर्थो वार्ड--------26

फीमेल वार्ड-----------20

बर्न वार्ड ------------7

चिल्ड्रेन वार्ड में --------5

मेल मेडिसीन वार्ड ----------20

फीमेल मेडिसीन वार्ड---------18

हृदय रोग विभाग------------6

संक्रमण अस्पताल में आने वाले मरीज

सोमवार------10

मंगलवार------09

बुधवार-------03

गुरुवार ------04

शुक्रवार ------07

शनिवार-------05

रविवार-------04

-----------

बचाव के उपाय

- खाली पेट बिल्कुल ना रहें।

- बार-बार एसी से बाहर ना निकलें।

- तेज धूप में सिर पर कपड़ा रखें।

- सर्दी, गर्मी में आने से बचें।

- घर से निकलने से पहले पानी खूब पीएं।

- बाहर का सामान खाने से परहेज करें।

- ठेले पर रखे खुले फल का सेवन ना करें।

- अगर बीमारी ठीक न हो तो तत्काल डॉक्टर्स से परामर्श लें।

वर्जन