-दिन भर तपिश भरी धूप बढ़ाती रही परेशानी

-शाम में उमस ने किया बेहाल, 27 डिग्री पहुंचा मिनिमम टेंप्रेचर

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज लगातार सख्त होता जा रहा है। सोमवार को भी पारे में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 42 डिग्री पहुंच गया, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसकी वजह से जहां दिन में लोगों के पसीने छूटे, वहीं शाम में भी उमस ने खासा परेशान किया। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो 26 मई को मौसम का मिजाज चेंज हो सकता है। इस दौरान कुछ जगह छिटपुट बारिश की भी संभावना है।

सुबह से बरसती रही आग

मौसम की सख्ती का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। सुबह ही तेज धूप खिली। वहीं हवाएं बिल्कुल बंद रहीं। इसकी वजह से लोगों को न सिर्फ तेज धूप का अहसास हुआ, बल्कि खूब पसीने भी छूटे। दोपहर में मौसम के रुख ने काफी परेशान किया। शाम होने के बाद गर्म हवाओं ने परेशानी बढ़ा दी। घर के बाहर निकलने से लोग कतराते रहे। देर रात के बाद कुछ हवाएं चलने लगीं, जिसकी बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की।