-सेना के अधिकारियों ने बरेली के डीएम को भेजी शिकायत

<-सेना के अधिकारियों ने बरेली के डीएम को भेजी शिकायत

BAREILLY: BAREILLY: नकटिया के डिफेंस एंक्लेव में फौजी दिनेश पाल सिंह और पीएसी जवान के परिवार के बीच विवाद मामले में फौजी दिनेश के भाई फौजी सर्वेश ने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। डर के चलते फौजी का परिवार बाहर नहीं निकल रहा है और बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है। राष्ट्रीय रायफल्स के ले। कर्नल जयदीप ने बरेली के डीएम को मामले में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। पत्र में फौजी की शिकायत भी अटैच करके भेजी है। इस मामले में फौजी के ओर से बीजेपी जिला मंत्री ज्योति मिश्रा व चौकी के कॉन्स्टेबल विपिन के बीच चौकी में हाथापाई हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों की रिपोर्ट भी दर्ज है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

क्ब् फरवरी को हुआ था विवाद

लेफ्टिनेंट कर्नल ने डीएम को लिखे पत्र में लिखा है कि लांस नायक सर्वेश कुमार जम्मू के पुंछ एरिया में तैनात हैं। सर्वेश का परिवार डिफेंस कैंपस नकटिया में भाई के साथ रहता है। उनके भाई हवलदार दिनेश पाल सिंह भी सेना में तैनात हैं और कारगिल में तैनात हैं। सर्वेश का आरोप है कि क्फ् फरवरी को उनके घर के बाहर कल्लू, धर्मेद्र व क्0-क्ख् अज्ञात युवक शराब पी रहे थे और जमकर हंगामा किया था। यही नहीं उनके घर पर पत्थर भी फेंके थे। क्ब् फरवरी को भी झगड़ा किया था। उसके बाद से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।