आगरा। रोडवेज कंडक्टर ने अपने सुसाइड नोट में मृतक ने सीधा आरोप आरएम अशोक कुमार पर लगाया था। जिस पर सेटरडे को रोडवेज हेड ऑफिस लखनऊ के मुख्य प्रबंधक प्रशासक आरके सिंह ने रिपोर्ट के आधार पर तत्काल एक्शन लेते हुए आरएम अशोक कुमार का लखनऊ ट्रांसफर कर दिया।

एआरएम को किया सस्पेंड

लखनऊ मुख्यालय के इस एक्शन पर तत्काल ईदगाह के एआरएम अनिल कुमार श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया, जो कि पिछले चार महीने पहले ही यहां आए थे।

आरएम ने दिन भर खेली लुकाछुपी

सेटरडे को आरएम अशोक कुमार सिटी में ही थे, लेकिन वह ऑफिस से दिनभर गायब रहे। इस दौरान आरएम आफिस दिनभर सूना पड़ा रहा। कई लोग और मीडियाकर्मी आफिस के बाहर उनकी राह देखते रहे। लेकिन आरएम का कोई अता पता नहीं था।

आधा घंटे तक बैठे रहे गाड़ी में

दिनभर राह देखते देखते आरएम आफिस से जब मीडियाकर्मी जाने लगे तो तीन बजे के आसपास आरएम अशोक कुमार अपनी गाड़ी से आफिस में आए, लेकिन मीडियाकर्मी को देखकर वह आधा घंटे तक गाड़ी से नहीं उतरे। इस दौरान वह लगातार गाड़ी में बैठकर आराम से मोबाइल पर बात करते रहे, लेकिन सवालों के जवाब लेने के लिये खड़े मीडियाकर्मी उन्हें दिखाई नहीं दिये और उसके बाद बिना उतरे ही वह गाड़ी से बाहर निकल गए।