स्लग: आरएमसी में बस ऑपरेटर्स के साथ नगर आयुक्त ने की मीटिंग

-पुरानी 40 बसों में से चल रही केवल 17 बसें

>ranchi@inext.co.in

RANCHI (25 Sep): चार दिनों के अंदर सभी सिटी बसों को रोड पर उतारें, वरना डिबार किए जाएंगे। यह निर्देश नगर आयुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने सिटी बस ऑपरेटर्स को दिया है। वह सोमवार को रांची नगर निगम में सिटी बस ऑपरेटरों की बैठक में बोल रहे थे। बताते चलें कि राजधानी में किशोर मंत्री और सुरेश सिंह सिटी बसों का संचालन कर रहे हैं।

येलो बॉक्स में ही स्टॉपेज

बैठक में नगर आयुक्त ने आपरेटरों को साफ निर्देश दिया कि बसों का स्टापेज येलो बाक्स में ही करें। ताकि ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त रहे। वहीं, आपरेटरों को सभी ब्0 पुरानी बसें भी चलाने को कहा गया है। बताते चलें कि ब्0 पुरानी बसों में से केवल क्7 बसों का ही परिचालन हो रहा है।

.बॉक्स

आरएमसी 7 बसें करेगा हैंडओवर

रांची नगर निगम 7 पुरानी बसों की रिपेयरिंग करा रहा है। जिसे दो अक्टूबर को आपरेटरों को संचालन के लिए सौंप दिया जाएगा। इसके बाद से आपरेटरों के पास सात और बसें परिचालन के लिए मिल जाएगी। इन बसों का परिचालन ख् अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा।