rms titanic: somewhere in time

यह है टाइटेनिक शिप का फ्रेम. उस समय दुनिया का सबसे बड़ा यह जहाज करीब तीन साल में बनकर तैयार हुआ था.

rms titanic: somewhere in time

लांचिंग के लिए तैयार खड़ा शिप. शायद किसी को आभास भी नहीं था कि इसकी पहली जर्नी ही लास्ट जर्नी होगी.

rms titanic: somewhere in time

टाइटेनिक शिप की एक लाइफ बोट. शिप डूबने के बाद कई लोगों ने इससे अपनी जान बचाई थी.

rms titanic: somewhere in time

यह वह म्यूजिक सीट है जिस पर लिखी धुन को शिप में बजाया जाता था.

rms titanic: somewhere in time

इस विशाल टाइटेनिक शिप की डेक पर टहलते लोग. इस शिप में नौ डेक थीं.

rms titanic: somewhere in time

टाइटेनिक शिप का वायरलेस रूम कुछ ऐसा था. यह फोटो शिप डूबने के कुछ समय पहले ही ली गई थी.

rms titanic: somewhere in time

शिप डूबने के बाद उसमें यूज किए गए ब्रेकफास्ट कुछ इस हालत में मिले थे.

rms titanic: somewhere in time

कहा जाता है कि यह वही आइस बर्ग है जिससे टकराकर शिप डूबा था. कुछ लोग यह भी कहते हैं कि यह फोटो पेंट हुई है.

National News inextlive from India News Desk