छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) का मुख्य चुनाव कराने के लिए एक निर्वाची पदाधिकारी (रिटर्निग अफसर) और छह चुनाव उपसमिति सदस्यों के लिए मंगलवार की दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक गुप्त मतदान होगा। तीन बजे तक परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। चयनित निर्वाची पदाधिकारी और चुनाव उपसमिति सदस्य मिलकर यूनियन के संशोधित संविधान के तहत मुख्य चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी करेंगे। मुख्य चुनाव यही टीम कराएगी। दो पद रिक्त रहने की वजह से कुल 212 कमेटी मेंबर निर्वाची पदाधिकारी के चुनाव में मतदान करेंगे। इनकी सूची सोमवार को यूनियन कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चिपका दी गई है। चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्षी खेमे ने सभी पदों के लिए अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

आर रवि गुट के प्रत्याशी

निर्वाची पदाधिकारी का उम्मीदवार - एसके सिंह

चुनाव उपसमिति सदस्य के उम्मीवार - बीके तिवारी, शेखर कुमार, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार नायक, विश्वजीत मुखर्जी, प्रवीण कुमार।

ये हैं विपक्ष के उम्मीदवार

निर्वाची पदाधिकारी का उम्मीदवार : बीएन झा

चुनाव उपसमिति सदस्य के उम्मीदवार -

सतबीर सिंह सग्गू, राजेश कुमार, वीपी चौधरी, वीएस लाभ, अवनीष व प्रभाकर कुमार मिश्रा।