- हादसे में कार सवार तीन अन्य युवक घायल

- पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

RISHIKESH: ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर शिवपुरी के समीप एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक जीआरपी जवान की मौत हो गयी, जबकि कार में सवार उसके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों लोग श्रीनगर में एक विवाह समारोह में शामिल होकर देहरादून लौट रहे थे।

खाई में गिरी अनियंत्रित कार

घटना रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे की है। जानकारी के मुताबिक देहरादून निवासी कुछ युवक श्रीनगर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी के बाद रात को ही वह अपनी स्विफ्ट कार से देहरादून लौट रहे थे। शिवपुरी के समीप अचानक कार चला रहे अमित कोठियाल कार से नियंत्रण खो बैठे और कार करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला और ऋषिकेश स्थित राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया। चिकित्सकों ने अमित कोठियाल (34 वर्ष) पुत्र दिनेश कोठियाल निवासी माजरीमाफी देहरादून को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल आशुतोष भट्ट (34 वर्ष) पुत्र जगतराम भट्ट, दीपक रमोला (34 वर्ष) पुत्र राजेंद्र रमोला व मनोज रावत (34 वर्ष) पुत्र एसएस रावत सभी निवासी एमडीडीए कॉलोनी देहरादून की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर कर दिया। मृतक अमित कोठियाल जीआरपी थाना देहरादून में सिपाही कार्यरत था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।