JAMSHEDPUR: एनएच-फ्फ् स्थित मारुति शोरूम के पास दो ट्रेलरों के बीच एक बाइक आ जाने से दो स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को एलिट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दोनों को गंभीर देख घायलों को डॉक्टर्स ने एडमिट लेने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंची मानगो थाना पुलिस ने एक स्टूडेंट को ब्रह्मानंद हॉस्पिटल और दूसरे को एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया। घटना की सूचना मिलने पर हॉस्पिटल पहुंचे स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने दोनों को टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया, जहां दोनों का ऑपरेशन किया गया। डॉक्टर्स के अनुसार ऑपरेशन के बाद भी दोनों की स्थित गंभीर बनी हुई है। उधर, हादसे के बाद दोनों ट्रेलर के ड्राइवर मौके पर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों गाडि़यों को अपने कब्जे में ले लिया है।

बुरी तरह जख्मी हुए

चेपा पुल स्थित होटल महल इन के ओनर मो आसिफ के फ्रेंड व उनके ही एक इंस्टीट्यूट के इंजीनियर गुलाम सेवर जमाल के बेटे और पारडीह स्थित आशियाना ग्रीन सिटी के रहने वाला एमएनपीएस का स्टूडेंट सैयद हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं। स्कूल से छुट्टी होने के बाद सैयद बिहार से छुट्टियां मनाने आए इमरान उर्फ तनवीर को लेकर अपनी टीवीएस विक्टर बाइक में बिग बजार घूमने निकला था। इसी दौरान पारडीह स्थित एनएच-फ्फ् पर दोनों ओर से तेज रफ्तार से आ ट्रेलरों के बीच उनकी बाइक जा घुसी। बाइक ड्राइव कर रहे सैयद के दोनों पैर बाईं और से आ रहे ट्रेलर के बीच आ गया। इससे दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए। साथ ही उसके सीर में भी गंभीर चोट पहुची। वहीं दूसरी ओर ट्रेलरों के तेज धक्के के कारण बाइक के साथ ही पीछे बैठा हुआ इमरान उर्फ तनवीर दूर जा गिरा। जिससे उसके सीर में भी गंभीर चोट आ पहुंची।