गड्ढे से बचने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बस

-अलकनंदा होटल के सामने हाईवे पर हुआ हादसा

HARIDWAR: दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर बने गड्ढे फिर काल बन एक की जान ले ली। ऋषिकेश आ रही यात्री बस गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि ख्ब् लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। बस में भ्भ् यात्री सवार थे। चालक-परिचालक बस छोड़कर फरार हो गए। जांच में पता चला कि गाड़ी की स्पीड तेज थी और चालक को झपकी लगने से यह हादसा हुआ।

मची चीख पुकार

उत्तर प्रदेश के सैफई, परसौआ, करैल, अलीपुर, सलेमपुर, नगरिया, मैनपुरी आदि गांवों से भ्भ् यात्री क्ख् अगस्त को विभिन्न तीर्थस्थलों के भ्रमण के लिए बस से निकले थे। गुरुवार रात को बस चालक महेश चंद्र निवासी मुस्तफाबाद फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) और परिचालक विकास कुमार बस लेकर कुरुक्षेत्र से ऋषिकेश आ रहे थे। हरिद्वार पहुंचने पर शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे अचानक बस अनियंत्रित हो गई। बस का अगला टायर हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बने गड्ढे में घुस गया और बस पलट गई। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। हादसे में परिचालक की सीट के पीछे बैठे विद्याराम (भ्भ् वर्ष) पुत्र मुकुट सिंह निवासी ग्राम सैफई इटावा (उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक चंद्रभान सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को क्08 व छोटे-बड़े वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।