AGRA: गुरूवार की सुबह अलीगंज में काल बनकर आई। कोहरे की चादर के दौरान दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। स्कूली बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में 12 बच्चों और बस ड्राइवर की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। मरने वालों में साइकिल से स्कूल जा रही दो बहनें भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। सभी बच्चों का निशुल्क इलाज राज्य सरकार कराएगी।

ट्रक के परखच्चे उड़ गए

अलीगंज स्थित जेएस विद्या निकेतन की बस गुरुवार सुबह दरियावगंज से बच्चों को लेकर अलीगंज जा रही थी। करीब 8.30 बजे गांव असदनगर के पास दो छात्राएं अचानक सामने आईं। इस बीच कोहरे के चलते सामने से आता ट्रक न दिखा और बस उसमें जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और गड्ढे में जा गिरा। टक्कर इतनी जोर की थी कि कुछ बच्चे बस से उछलकर सड़क पर जा गिरे और ट्रक के नीचे दब गए। लगभग 45 मिनट बाद पुलिस के पहुंचने पर राहत कार्य शुरू हो सका। घटनास्थल से 12 बच्चों और बस चालक आकाश (40) पुत्र मातादीन के शव निकाले गए। दो दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। डीएम शंभूनाथ ने तीन दिन की छुट्टी के आदेश दिए थे, फिर भी स्कूल खोला गया। स्कूल प्रबंधक अजीत यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वह फरार है।