- भाकियू कार्यकर्ताओं ने की पट्टेधारको को कब्जा दिलाये जाने की मांग

PIPRAICH: भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक इकाई भटहट के नेतृत्व में सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना दिया गया। ताजपिपरा के पट्टे धारकों को ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा दिलाये जाने की मांग की गई। शाम तक धरना के बाद भी किसी जिम्मेदार के नहीं पहुंचने पर नाराज कार्यकर्ताओं ने एक घंटे तक पिपराइच-गोरखपुर रोड को जाम रखा। प्रभारी थानाध्यक्ष केएन सिंह, भूराजस्व निरीक्षक पिपराइच नन्दलाल चौधरी ने लोगों को समझा-बुझाकर हटाया।

50 लोगों को पट्टा

सदर तहसील के ताजपिपरा में ग्राम सभा की भूमि को वर्ष 2001 में 50 लोगों को पट्टा आवंटित हैं। लेकिन उन्हें कब्जा नहीं मिल रहा। कब्जा दिलाने की मांग को लेकर भाकियू के बैनर तले नगर पंचायत कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। काफी देर तक प्रदर्शन के बाद भी कोई अधिकारी ज्ञापन लेने तक नहीं पहुंचा। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने भाकियू जिलाध्यक्ष सतीश चंद ओझा के नेतृत्व में पिपराइच-गोरखपुर रोड को जाम कर दिया। इस दौरान भाकियू जिला उपाध्यक्ष विशुन देव तिवारी, भटहट ब्लॉक अध्यक्ष अदालती गुप्ता, राममीलन यादव, रामदुलारे चौधरी, भोला यादव, अर्जुन यादव, गीता सिंह, अमरावती, आरती आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।