RANCHI: राजधानी में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू है। कई जगह पंडाल का निर्माण कार्य आधा से अधिक हो भी गया है। कोकर में भी दुर्गा पूजा की तैयारी की जा रही है। समिति द्वारा पंडाल निर्माण के साथ-साथ तोरण द्वार का निर्माण भी महीनों पहले से किया जा रहा है। कोकर चौक से डिस्टिलरी पूल तक पांच-छह जगहों पर सड़क में गड्ढे कर बांस-बल्ली गाड़े जा रहे हैं। इसमें सड़क की दोनो ओर से लगभग आठ-दस फीट जगह ब्लॉक हो जा रही है।

सड़कें होने लगी हैं जाम

तोरण द्वार के महीनों पहले निर्माण से सड़क संकरी हो गई है। इस कारण कोकर रोड दिन भर जाम रहता है। मगर आस्था के नाम पर कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं, विरोध करना तो दूर की बात है। आम आदमी के साथ-साथ प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है।

-----------

क्या कहते हैं लोग

सड़क पर ऐसे निर्माण से जाम की समस्या आम हो गई है। कोकर चौक से लालपुर चौक तक सफर करने में ब्0 मिनट का समय लग रहा है।

-पंकज कुमार

भगवान ने यह नहीं कहा है कि मेरे लिए आम लोगों को परेशान करो। तोरण द्वार के निर्माण से दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।

-पवन कुमार

कुछ जगहों पर गेट निर्माण के कारण आस पास जैसे-तैसे बांस बिखरे पड़े हैं। इससे राह चलने वाले बच्चे और बुजुर्ग को काफी कठिनाई हो रही है।

-मनीष झा