-राज्यमंत्री ने 26 सड़कों की रखी आधारशिला, चार का किया लोकार्पण

-जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों को मिली तरजीह, दक्षिणी की उपेक्षा

VARANASI

प्रदेश के पीडब्ल्यू राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने बनारस में और फ्0 सड़कों के निर्माण के लिए क्क्9क्.ब्क् लाख रुपयों की सौगात प्रदान की है। इनमें ख्म् सड़कों की आधारशिला रखी गई तो चार का लोकार्पण किया गया। इसमें जिले के सातों विधान सभा क्षेत्रों को जहां तरजीह मिली, वहीं दक्षिणी विस क्षेत्र की उपेक्षा करने सें गुरेज भी नहीं बख्शा गया।

आसान होगा सफर

राज्यमंत्री रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों व पुलों का जाल बिछाकर लोगों का सफर आसान बनाया जा रहा है। कहा कि गांव जब मुख्य मार्गो से जुड़ेंगे तभी यहां रहने वालों का विकास हो सकेगा। सड़कों की गुणवत्ता के मानक में लापरवाही न बरतने का राज्यमंत्री ने पुराना राग अलापा। इसके लिए मातहतों को तल्ख लहजे में हिदायत दी। इस दौरान अजगरा, शिवपुर, शहर उत्तरी, कैंटोन्मेंट व पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में क्क्फ्क्.क्म् लाख रुपये की लागत से भ्7.ब्ब् किमी तक की ख्म् सड़कों की आधारशिला रखी तथा रोहनिया व सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में म्0.ख्भ् लाख रुपये की लागत से भ्.ब्7 किमी की चार सड़कों का लोकार्पण किया। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश राजवंशी, अधिशासी अभियंता एके सिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे।