- बल्लूपुर से विकासनगर तक लगातार हो रहे हैं हादसे

- पुलिस ने हादसों को रोकने के लिए रिपोर्ट तैयार कर सुझाए उपाय

- रोड साइड पार्किग को किया बैन, ए1सीडेंट प्रोन एरिया किए चिन्हित

DEHRADUN: चकराता रोड पर बल्लूपुर से विकासनगर के बीच बढ़ते सड़क हादसों की वजह जानने के लिए पुलिस ने विशेष पड़ताल की। अपनी रिपोर्ट में पुलिस ने हादसों पर अंकुश लगाने के लिए कई उपाय सुझाए हैं। एक्सीडेंट प्रोन एरियाज में रिफ्लेक्टर और साइन बोर्ड लगाने की जरूरत ट्रैफिक पुलिस ने बताई है। इसके अलावा बल्लूपुर से प्रेमनगर तक सड़क किनारे वाहनों की पार्किग पुलिस ने बैन कर दी है।

323 हादसे, 127 मौतें

दून में इस साल जनवरी से 30 नवंबर तक 323 हादसे हुए हैं। इन हादसों में 127 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 234 घायल हुए हैं। इधर अकेले प्रेमनगर थाने में अब तक 15 हादसों के मामले दर्ज हुए हैं।

ये हैं हादसों के कारण

-बल्लूपुर से पंडितवाड़ी तक लगने वाली रेडी, ठेली, फड़ आदि।

-बल्लूपुर से प्रेमनगर के बीच रोड साइड बेतरतीब पार्क किए जाने वाले वाहन।

-रोड साइड कैट्स आई व सेंटर में डिस कंटीन्यूड व्हाइट लाइन न होना।

- बल्लूपुर से विकासनगर तक स्पीड ब्रेकर और रंबल स्ट्रीपयुक्त ब्रेकर पर रेट्रो रिफ्लेक्टर पेंट का धुंधला होना।

ये हैं एक्सिडेंट प्रोन एरिया

बालाजी मंदिर, धूलकोट, सेलाकुई पुल, सेलाकुई बाजार, लांघर तिराहा, रामपुर सहारा फैक्ट्री, बैरागी वाला, हरबर्टपुर चौक, लक्खनवाला।

हादसे रोकने को ये होंगे उपाय

- बल्लुपर से पंडितवाड़ी तक सड़क किनारे रेडी, ठेली, फड़ आदि के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश।

- बल्लूपुर से प्रेमनगर तक सड़क किनारे गाडि़यों की पार्किंग बैन।

- बल्लूपुर से प्रेमनगर मार्ग पर कैट्स आई, डिस कन्टीन्यूड व्हाइट लाइन बनाना।

- बल्लूपुर से विकासनगर के बीच सड़क पर रिफ्लेक्टिव कलर से पेड़ो पर पुताई, रम्बल स्ट्रिप लगाने के निर्देश।

-दुर्घटना संभावित स्थानों पर रिफ्लेक्टर डेलीनेटर लगवाने के साथ साइन बोर्ड लगवाना।

-प्रेमनगर टोल पर ट्रकों को एक कतार में छोड़ना।

-4 से 8 बजे के बीच इंटरसेप्टर द्वारा निगरानी।

----------------

बल्लूपुर से विकासनगर के बीच बढ़ते एक्सीडेंट को देखते हुए हमने रिपोर्ट तैयार की है। जिसके आधार पर संबधित थाना प्रभारियों और सीओ को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।

धीरेन्द्र गुंज्याल, एसपी ट्रैफिक