रोड पटरी से हटाया गया अतिक्रमण

कई दुकानों के तोड़े गए टीन शेड

ALLAHABAD: सिविल लाइंस के टीबी सप्रू रोड पर जहां कई दुकानों अवैध तरीके से बनाई गई हैं। वहीं कई दुकानें आवासीय भवनों में चल रही हैं। जल्द ही अवैध तरीके से चल रही दुकानें सील की जाएंगी। बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान पर निकले एडीए के अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को भी जारी रहा। सिविल लाइंस का टीबी सप्रू रोड एडीए और नगर निगम के टार्गेट में रहा। जहां बुधवार को जमकर कार्रवाई हुई। दस मकान व दस दुकानों के सामने नाली व उसके आगे बढ़ाकर सड़क पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराने के साथ ही टीन शेड को तोड़ा गया। वहीं चाय-नाश्ते की दुकानों व भट्ठी को तोड़ा गया। दो जगह नाली को कवर कर बनाए गए रैम्प को तोड़ कर वायर फेंसिंग हटाई गई। सड़क पर लगाए गए होर्डिग व साइन बोर्ड को भी हटवाया गया। रोड व पटरी से कुल 42 अतिक्रमण को हटवाया गया। अतिक्रमण करने वालों से 35 हजार 500 रुपये शमन शुल्क वसूला गया।