दैनिक जागरण आई नेक्स्ट एक्सक्लूसिव

- परिवहन निगम ने प्रति किलोमीटर किराये में आठ पैसा बढ़ाने पर लगाई मोहर

-लखनऊ के किराए में 8 व दिल्ली के किराए में लगभग 25 रुपए की होगी वृद्धि

-----------

11 पैसे की टोटल वृद्धि होगी सरचार्ज मिलाकर एक किमी के किराए में

105 पैसे अब चुकाने होंगे रोडवेज बस में एक किमी के सफर के लिए

95 पैसे अभी एक किमी किराए के लिए वसूलता है रोडवेज यात्रियों से

>kanpur@inext.co.in

KANPUR। परिवहन निगम की बसों में सफर करने के लिए अब यात्रियों को अपनी जेब ज्यादा हल्की करनी पड़ेगी। जल्द ही परिवहन निगम की बसों में आठ पैसा प्रति किलो मीटर बढ़ने जा रहा है। थर्सडे को परिवहन निगम बोर्ड की बैठक में किराए बढ़ाने को लेकर मंजूरी मिल चुकी है। परिवहन अधिकारियों की माने तो इसी सप्ताह में किराया वृद्धि को लेकर शासन का भी निर्णय आ जाएगा।

सरचार्ज लगाकर 11 पैसे बढ़ेंगे

सेंट्रल रिजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री जसवंत सिंह ने बताया कि वर्तमान में परिवहन निगम 86 पैसा प्रति किलो मीटर व लगभग 9 पैसा सर चार्ज यात्रियों से किराए में वसूलता है। बोर्ड में किराए को लेकर मिली मंजूरी के बाद 8 पैसा प्रति किलो मीटर व लगभग तीन पैसा सर चार्ज बढ़ेगा। जिस हिसाब से यात्रियों को प्रति किलो मीटर लगभग 11 पैसा किराया अतिरिक्त देना होगा।

एसी बसों में बढ़े किराए के साथ ज्यादा सरचार्ज

परिवहन अधिकारियों की माने तो एसी बसों में भी यही किराया वृद्धि लागू होगा। एसी बसों में सेवाएं जनरल बसों से अधिक होने के चलते यात्रियों को पहले से अधिक सर चार्ज देना होगा। जिसके चलते जनरल बसों की अपेक्षा एसी बसों का सर चार्ज अधिक होता है। एसी बसों में कानपुर से लखनऊ तक सफर करने में यात्रियों को लगभग 13 से 15 रुपये अधिक देना होगा।

प्रशासनिक शुल्क बढ़ाने का आग्रह

सेंट्रल रिजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री जसवंत सिंह बताते हैं कि नए मुख्यमंत्री ने गांव को यातायात से जोड़ने को लेकर परिवहन निगम से संबद्ध लगभग पांच हजार प्राइवेट बसों को संचालित करने का आदेश जारी किया है। जिसमें प्राइवेट बस मालिक को 3 रुपये प्रति किलो मीटर का प्रशासनिक शुल्क विभाग को देना होगा। जसवंत सिंह बताते है कि बीते 22 अप्रैल को संघ के पदाधिकारियों ने सीएम से मिल कर्मचारियों के हित को देखते हुए प्राइवेट बसों का प्रशासनिक शुल्क बढ़ाने का आग्रह किया है।

कहां का कितना बढ़ेगा किराया

स्थान दूरी वर्तमान रेट संभावित रेट

लखनऊ 90 84 रुपये 93 रुपये

बनारस 336 301 रुपये 325 रुपये

आगरा 296 259 रुपये 281 रुपये

गोरखपुर 391 357 रुपये 388 रुपये

दिल्ली 337 374 रुपये 398 रुपये

झांसी 240 229 रुपये 245 रुपये

----------------------

'बोर्ड में किराए वृद्धि का प्रस्ताव पास हो चुका है। कर्मचारियों की सहूलियत व बसों के मरम्मतीकरण के लिए किराए में वृद्धि की जरूरत है। पैसा आएगा तभी हर किसी का भला होगा। तभी पैसेंजर्स को मिल रही सुविधाओं में भी इजाफा होगा.'

- त्रिलोकी व्यास, अध्यक्ष, सेंट्रल रिजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश