- बस स्टेशन की और पुख्ता होगी सुरक्षा

BAREILLY: बस स्टेशन पर पैसेंजर और कर्मचारियों की हर हरकत को प्रॉपर कैद किया जा सके इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ायी जाएगी। पिछले दिनों ईव टीजिंग के बाद नॉवेल्टी बस स्टेशन पर काफी हंगामा हुआ था। बस स्टेशन पर हो रही ईव टीजिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने और अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए रोडवेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

पहले से लगे हैं कैमरे

नॉवेल्टी और सैटेलाइट बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगे हुए हैं, मगर यह पर्याप्त नहीं हैं। इस बात को देखते हुए बस स्टेशन इंचार्ज ने रोडवेज प्रशासन को कैमरों की संख्या बढ़ाए जाने की बात कही है। फिलहाल दोनों बस स्टेशन पर क्म् सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इनमें से कुछ कैमरे बंद पड़े हुए हैं। सैटेलाइट पर लगे मूविंग कैमरे भी खराब पड़े हैं।

लगेंगे और कैमरे

बंद पड़े कैमरे को सही करने के साथ नॉवेल्टी बस स्टेशन पर दो और सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इन कैमरों को ऐसी जगह फिट किया जाएगा, जिससे बस स्टेशन के पूरे लोकेशन को कवर किया जा सके। फुटेज की मॉनिटरिंग हर रोज की जाएगी।

कैमरों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए कहा गया है, जिससे खुराफतियों पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके।

एसके कंचन, इंचार्ज, बस स्टेशन