व्यवस्था

रोडवेज बसों का 12 से बदलेगा रूट

बस यात्री ध्यान दें, 'भोले' आने वाले हैं

- कावंड़ यात्रा के चलते रोडवेज बसों का रूट हुआ चेंज

- सोहराब गेट डिपो से होगा बसों का संचालन

मेरठ। शहर महाशिवरात्रि त्योहार के रंग में रंगने को तैयार हैं। रोडवेज भी शिवभक्त भोलों के इस त्योहार के लिए पूरी तरह से कमर कस चुका है। रोडवेज ने कांवड़ यात्रा के दौरान बसों के संचालन का पूरा रूट चार्ट तैयार कर लिया है। इस रूट प्लान के अनुसार सोहराबगेट बस अड्डे से भैंसाली बस डिपो का संचालन शुरू किया जाएगा। दिल्ली, हरिद्धार, लखनऊ आदि प्रमुख शहरों में जाने वाली बसें वाया बिजनौर होते हुए जाएंगी। इस दौरान भैंसाली बस डिपो पूरी तरह बंद रहेगा और भैंसाली डिपो की बसों को अस्थायी रूप से सोहराबगेट से संचालित किया जाएगा। इस दौरान अनुबंधित बसों का संचालन जारी रहेगा।

25 मेला बसों का होगा संचालन

कांवड़़ यात्रा के दौरान रोडवेज 25 मेला स्पेशल बसों का संचालन करेगा। इसके अलावा बडौत मार्ग पर भी हरिद्वार तक कांवड़ बसों और गढृ द्वारा गढ-मेरठ- ब्रजघाट मार्ग पर कांवड़ स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा।

परिवर्तित मार्ग-

दिल्ली- हापुड़- मेरठ

मेरठ- बिजनौर-हरिद्वार

मेरठ- मीरापुर-जानसठ-हरिद्वार

मेरठ- बिजनौर- मुरादाबाद,

मेरठ- संभल- बंदायू

मेरठ- बिजनौर-नगीना-काशीपुर-हल्द्वानी

मेरठ-मवाना-बिजनौर-कोटद्वार-हरिद्वार, मुरादाबाद

ये रहेगी अलग व्यवस्था

- मेरठ से बागपत जाने वाली बसों का संचालन बागपत बाईपास से होगा

- बड़ौत जाने वाली बसों का संचालन बड़ौत बाईपास से होगा

- गाजियाबाद, कौशांबी, बुलंदशहर की बसें सोहराबगेट से मिलेंगी

- शामली, सरधना की बसें कंकरखेड़ा क्रासिंग से संचालित होंगी

---

शासनादेश के अनुसार 12 जुलाई से 21 जुलाई तक कांवड़ यात्रा के चलते रोडवेज बसों और सिटी बसों का रूट परिवर्तित रहेगा।

एसके बनर्जी, आरएम, रोडवेज