- 9 पैसे प्रति किमी होगा रोडवेज के किराए में वृद्धि

- 5 रुपए तक बढ़ेगा मेरठ से दिल्ली तक का किराया

- 14 से 15 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा देहरादून तक

- 80 से 90 हजार यात्रियों की रोजाना होती है आवाजाही

- 5 बस डिपो से होता है बसों का संचालन मेरठ रीजन में

- 235 बसों का संचालन होता है भैसाली डिपो से

- 156 निगम बसों का संचालन होता है सोहराबगेट से

- भैंसाली डिपो

दिल्ली, गाजियाबाद, मोदीनगर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, बिजनौर आदि

- सोहराबगेट डिपो

गढ़, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, लखनऊ, झांसी आदि

मेरठ। अगले माह से रोडवेज बस में यात्रा करना आपकी जेब पर भारी पडेगा। रोडवेज प्रबंधन निगम अब बसों के किराये में 9 पैसे प्रति किमी का इजाफा करने जा रहा है। इसके बाद मेरठ से दिल्ली तक के किराए में तकरीबन पांच रुपए और देहरादून तक यात्रा करने में करीब 14 से 15 रुपए की वृद्धि होगी। बावजूद इसके, बसों की हालत और सुविधाओं में कोई खास बदलाव नहीं आया है।

वर्जन

अभी मुख्यालय की मीटिंग में बढ़े हुए किराये का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। अक्टूबर माह से यह किराया लागू होगा।

- परवेज बशीर, एआरएम रोडवेज

वर्जन

रोडवेज से मध्यमवर्गीय आम आदमी सफर करता है। इसलिए किराये में वृद्धि उसके बजट पर भारी पड़ सकती है।

- पूनम

सरकार को किराये के साथ सुविधाओं में भी इजाफा करना चाहिए। अधिकतर बसों की हालत जर्जर है। बसों की सीट टूटी हुई है।

- गीता

बसों के किराये में बढ़ोत्तरी से आम आदमी की जेब पर एक ओर चोट है। यदि इस तरह आम आदमी की जरुरत की हर चीज का दाम बढ़ता रहेगा तो बस में सफर करना मुश्किल हो जाएगा।

- अभिषेक