- आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई, एक दर्जन मोबाइल व लेडीज पर्स बरामद

KANPUR। जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंडे देर रात सेंट्रल स्टेशन के झकरकटी आउटर में लुटेरों का गैंग दबोचा है। आरोपियों के पास से आरपीएफ को एक दर्जन से अधिक मोबाइल व ट्रेनों से चोरी किए गए लेडीज पर्स भी बरामद हुए हैं। ट्यूजडे जीआरपी ने पकड़े गए गैंग पर कार्रवाई उनको जेल भेज दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा के मुताबिक सभी आरोपी सीपीसी गोदाम स्थित कच्ची मड़ैया के रहने वाले हैं। जोकि आउटर में खड़ी होने वाली ट्रेनों में यात्रियों का संग लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

सभी कच्ची मड़ैया के रहने वाले

जीआरपी इंस्पेक्टर नंदजी यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शनि मंडल, आशीष, सूरज, गुंजन, रामचरन सीपीसी माल गोदाम स्थित कच्ची मड़ैया में रहने वाले हैं। मंडे की रात मुखबिर की सूचना पर जीआरपी एसएसआई संजय तिवारी, आरपीएफ एसआई ओम प्रकाश यादव, नाहरदेव, राजेश, रामसजीवन, सतेन्द्र आदि ने मौके पर पहुंच छापेमारी की तो पांच आरोपी चोरी के माल का बटवारा करते दबोच लिए गए। इनके पास से चोरी में प्रयोग होने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं।