जनरल कोच में बैठे बदमाशों ने यात्रियों से की लूटपाट

विरोध करने वालों के साथ की गई मारपीट

टूंडला: नई दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही वैशाली एक्सप्रेस में बदमाशों ने बुधवार की रात जमकर कहर बरपाया। हथियारों के बल पर यात्रियों से लाखों रुपए की लूट की गई। विरोध करने पर यात्रियों की जमकर पिटाई की गई। घटना के समय ट्रेन में मौजूद सुरक्षा कर्मी दूर-दूर तक नजर नहीं आए।

जनरल कोच में बैठे थे बदमाश

बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे डाउन की वैशाली एक्सप्रेस जैसे ही गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से निकली। उसी समय गार्ड के समीप स्थित जनरल कोच में बैठे आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने हथियार निकालते हुए यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। विरोध पर बदमाशों ने यात्रियों को जमकर पीटा।

अलीगढ़ से पहले उतर गए बदमाश

बदमाश करीब एक घंटे तक बिना किसी डर भय के लूट की वारदात को अंजाम देते रहे। इस दौरान ट्रेन में चल रहा पुलिस स्कॉट दूर-दूर तक नजर नहीं आया। लूटपाट के बाद बदमाश अलीगढ़ स्टेशन से पहले ही गाड़ी रोक उतर भागे। लूट के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा।

टूंडला पर कराई रिपोर्ट

रात करीब एक बजे ट्रेन के टूंडला पहुंचने पर यात्रियों ने मुकदमा दर्ज कराने को दबाव बनाया तो अधिकारियों ने तत्काल अविनाश तिवारी पुत्र दिनेश्वर तिवारी निवासी बढैया फुलवरिया थाना मलुअली जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ। एक सप्ताह में लुटने वाली वैशाली दूसरी ट्रेन है।

यह यात्री बने लूट के शिकार

बदमाशों ने करीब दो दर्जन यात्रियों से नगदी, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। इनमें अविनाश तिवारी पुत्र दिनेश्वर तिवारी निवासी ग्राम बढैया फुलवरिया थाना मलुअली जनपद देवरिया, गगन पांडेय पुत्र नारायन पांडेय निवासी ग्राम मनिआब थाना रुधौली जिला बस्ती, राजेश प्रसाद पुत्र रामकृष्ण कनोजिया निवासी ग्राम गोदरबार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, आनंद पाठक पुत्र रामकृष्ण पाठक निवासी ग्राम जालीपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर, राहुल पाठक पुत्र मारकंडेय पाठक निवासी ग्राम जालीपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर, चंद्रमोहन पुत्र रामबख्श पाठक निवासी ग्राम जालीपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर, बख्तर अली पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम रपरहुइया थाना देवकलां जिला सिद्धार्थ नगर, योगेश कुमार पुत्र रामसूरत निवासी ग्राम बरला थाना बरहज जिला देवरिया प्रमुख हैं।