यह मैच भारतीयों के दक्षिण अफ्रीका में बसने के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है। तेंदुलकर ट्वेंटी । 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेलते और इसलिए उन्हें 15 सदस्ईय टीम में नहीं चुना गया।

टीम के बाकी सदस्य वही हैं जो रविवार से बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप में खेलेंगे। कर्नाटक के बल्लेबाज उथप्पा ने विजय हजारे ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने दो शतक लगाए।

एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुने गए वीरेंद्र सहवाग को भी ट्वेंटी । 20 टीम में नहीं रखा गया है। एशिया कप के लिए उप कप्तान बनाए गए युवा बल्लेबाज विराट कोहली को ट्वेंटी । 20 मैच के लिए भी यह भूमिका सौंपी गई है। बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

दक्षिण अफ्रीका के वांडरर्स मैदान पर यह एकमात्र ट्वेंटी । 20 अंतरराष्ट्रीय मैच 11 से 22 मार्च तक होने वाले एशिया कप के बाद आयोजित किया जाएगा। इसके तुरंत बाद चार अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होगा।

  ट्वेंटी । 20 मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है।

 महेंद्र सिंह धोनी : कप्तान :, विराट कोहली : उप कप्तान :, रोबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, राहुल शर्मा, यूसुफ पठान, मनोज तिवारी, इरफान पठान और अशोक डिंडा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk