बोपन्ना-मर्जिया का शानदार खेल

भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया ने एटीपी व‌र्ल्ड टूर फाइनल्स के अपने पहले ही मुकाबले में गत चैंपियन ब्रायन बंधुओं को हराकर बड़ा उलटफेर किया। पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही बोपन्ना-मर्जिया की आठवीं वरीय जोड़ी ने शीर्ष वरीय बॉब और माइक ब्रायन की जोड़ी को पहले राउंड रॉबिन मुकाबले में 6-4, 6-3 से मात देकर जीत से आगाज किया। बोपन्ना-मर्जिया ने यह मुकाबला एक घंटे में अपने नाम किया।

यह है दूसरी जीत

बोपन्ना-मर्जिया की ब्रायन बंधुओं के खिलाफ खेले गए कुल चार मैचों में यह दूसरी जीत है। इससे पहले भारतीय-रोमानियाई जोड़ी ने ब्रायन बंधुओं को इस साल ¨वबलडन के क्वार्टर फाइनल में पराजित किया था। ओपनिंग सेट में दोनों जोडि़यों ने शुरुआत में एक के बाद एक अंक जोड़े, लेकिन फिर बोपन्ना ने दसवें गेम में 6-4 की बढ़त बनाई। दोनों जोडि़यों ने पांच-पांच ब्रेक प्वांइट हासिल किए, लेकिन बोपन्ना-मर्जिया ने इसमें से तीन को, जबकि ब्रायन बंधुओं ने दो को भुनाया। बोपना- मर्जिया के लिए दूसरा सेट कुछ और आसान रहा और उन्होंने विपक्षी जोड़ी की सर्विस ब्रेक कर 2-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने ब्रायन बंधुओं पर दबाव बनाए रखा। अमेरिकी जोड़ी ने मैच में कई बेजा गलतियां कीं। बोपन्ना-मर्जिया ने दो अहम ब्रेक अंक जीते और इसी के साथ उन्होंने सेट और मैच अपने नाम कर लिया।

अब अगला पड़ाव

बोपन्ना-मर्जिया का अगले मैच में सामना ब्रिटेन के जेमी मरे और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की चौथी वरीय जोड़ी से होगा। जेमी और पीयर्स ने पांचवीं वरीय इटली के सिमोन बोलेली और फाबियो फोगनिनी की जोड़ी को 7-6 3-6,11-9 से पराजित किया। इस टूर्नामेंट में शीर्ष आठ सिंगल्स खिलाड़ी और जोडि़यां भाग ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। बोपन्ना-मर्जिया की जोड़ी को एश-स्मिथ ग्रुप में रखा गया है।

inextlive from Sports News Desk