-थर्सडे को पकड़े गए थे दो स्टूडेंट्स, मिलीं थी 11 पर्चियां

>BAREILLY: आरयू के मेन एग्जाम की सुचिता बनी रहे, इसलिए बीसीबी ने एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स जूते पहनकर नहीं आ पाएंगे। क्योंकि, कई स्टूडेंट्स जूते और मोजे में नकल छिपाकर ला रहे हैं। जिसे ढूंढने में सर्चिग टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं, चूक होने पर एग्जाम की गोपनीयता तार-तार हो रही है।

मिलीं थी 11 पर्चियां

यूजी-पीजी एग्जाम की सुचिता बनी रहे। इसलिए, बीसीबी ने पूरी ताकत झोंक दी है। स्टूडेंट्स की दो जगह चेकिंग हो रही है। इसके अलावा तीन उड़नदस्ते एग्जाम रूम में औचक निरीक्षण कर गोपनीयता को परख रहे हैं। वहीं, स्टूडेंट नकल सामग्री ले जाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। थर्सडे को बीसीबी में उस वक्त खलबली मच गई, जब एक स्टूडेंट्स मोजे में छिपाकर नौ पर्चियां लाया। सर्चिग प्वाइंट पर लगे प्रॉक्टर डॉ। इनाम खां को शक हुआ, तो उसके जूते खुलवाए और मोजे उतरवाए। मोजे में नौ पर्चियां मिलीं। इसके अलावा एक और अन्य स्टूडेंट के पास दो पर्चियां थीं। स्टूडेंट्स मोजे में नकल छिपाकर एग्जाम रूम तक नहीं ले जा सकें। इसलिए, चीफ प्रॉक्टर डॉ। एसपी मौर्य ने सभी स्टूडेंट्स को आदेश दिया है कि एग्जाम में जूते पहनकर नहीं आएं। इससे एक ओर जहां उन्हें तलाशी में राहत मिलेगी। वहीं, एग्जाम की गोपनीयता भी बनी रहेगी।