-आगरा की डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने झटके सबसे ज्यादा नौ मेडल

यूनिवर्सिटी कैंपस में हुए दो दिवसीय इंटर यूनिवर्सिटीज यूथ फेस्टिवल का हुआ समापन

>BAREILLY: आरयू कैंपस में चल रहे दो दिवसीय इंटर यूनिवर्सिटीज यूथ फेस्टिवल 'स्पंदन' का ट्यूजडे को समापन हो गया। इसमें सूबे भर की यूनिवर्सिटी से आए स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस दौरान ऑर्गनाइज हुए कई कॉम्पिटीशन में उन्होंने टैलेंट दिखाया। प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत ि1कया गया।

13 यूनिवर्सिटी के छात्र हुए शामिल

यूनिवर्सिटी कैंपस में दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल 'स्पंदन' का आयोजन किया गया था। इसमें डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, बुदेलखंड यूनिवर्सिटी, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी, दयालबाग यूनिवर्सिटी, सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं तकनीकि यूनिवर्सिटी मेरठ, आईएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद, इंवर्टिस यूनिवर्सिटी समेत 13 यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स ने हुनर दिखाया। उन्होंने रंगोली, मूर्तिकला, कार्टून, शास्त्रीय गायन और वादन, डिबेट और काव्यपाठ में पार्टिसिपेट किया। ट्यूजडे को कार्यक्रम के समापन के मौके पर विनर्स को पुरस्कृत किया गया है। कॉम्पिटीशन में सबसे ज्यादा मेडल आगरा की डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी को मिले। उसने कॉम्पिटीशन में नौ मेडल झटके। इस मौके पर डॉ। संतोष अरोरा, डॉ। राजकमल, डॉ। नलिनी श्रीवास्तव, डॉ। प्रतिभा सागर, डॉ। आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

यह रहे विनर्स

कार्टूनिंग-मदन गोपाल-डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी

क्लासिकल म्यूजिक वोकल-राहुल निवेरिया-डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी

क्लासिकल म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल- भानु प्रताप - डॉ भीमराव अंबडेकर यूनिवर्सिटी

क्ले मॉडलिंग-रोहित कुशवाह-डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी

कोलाज-नरेश कुमार-डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी

रंगोली-गजेन्द्र सिंह-बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी

पोस्टर मेकिंग-नितिन कुमार-मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड़

डिबेट-अखिल देव त्रिपाठी-दीन दयाल उपाध्याय

काव्य पाठ-सर्वेश कुमार-दीन दयाल उपाध्याय