13 नवंबर को खेला गया वो यादगार मैच

नवंबर 2014 में श्रीलंका टीम भारतीय दौरे पर थी। श्रीलंका ने यहां पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली। सीरीज का पहला वनडे 2 नवंबर को खेला गया लेकिन श्रीलंका को उसमें 169 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद दूसरा फिर तीसरा मैच भी मेहमान श्रीलंका के खाते में नहीं गया। यानी कि भारत उस वक्त 3-0 से सीरीज में आगे था। ऐसे में चौथा मैच महज औपचारिकता रह गया था। श्रीलंका को लगा कि शायद एक मैच जीतकर वह अपनी लाज बचा लें। 13 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में दोनों टीमें मैच खेलने उतरीं। पहले बल्लेबाजी भारत की थी और फिर इतिहास बन गया।

13 नवंबर को बना था वर्ल्‍ड रिकॉर्ड,जब odi में पूरी टीम मिलकर भी इस भारतीय खिलाड़ी के बराबर रन नहीं बना पाई

4 रन पर परेरा ने छोड़ा था कैच

भारतीय पारी का आगाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने किया। रहाणे सिर्फ 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन रोहित शर्मा खुशकिस्मत रहे कि 4 रन के निजी स्कोर पर उनका कैच छूट गया। बस यहीं से श्रीलंका के हाथों से मैच भी निकल गया था। इसके बाद रोहित का बल्ला नहीं रुका, 100 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा किया। रोहित हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं, उस दिन भी ऐसा ही हुआ रोहित ने इस मैच में 264 रन ठोंक दिए जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। विश्व क्रिकेट में वनडे मैचों में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया यह सर्वाधिक स्कोर है। सबसे मजेदार बात यह है कि पहले 100 रन बनाने के लिए रोहित ने 100 गेंदे खेली, जबकि बाद के 164 रन उन्होंने 73 गेंदों में बना डाले। इस पारी में रोहित ने 33 चौके और 9 छक्के लगाए।

13 नवंबर को बना था वर्ल्‍ड रिकॉर्ड,जब odi में पूरी टीम मिलकर भी इस भारतीय खिलाड़ी के बराबर रन नहीं बना पाई

251 रन पर ऑलआउट हो गई थी मेहमान टीम

भारत ने श्रीलंका को 405 रन का विशाल लक्ष्य दिया। श्रीलंका टीम के लिए यह आसान नहीं था। पूरी टीम दबाव में आकर बिखर गई। पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक भी पहुंच न सके। पूरी श्रीलंकाई टीम 251 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहित शर्मा को एक ऐतिहासिक पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

13 नवंबर को बना था वर्ल्‍ड रिकॉर्ड,जब odi में पूरी टीम मिलकर भी इस भारतीय खिलाड़ी के बराबर रन नहीं बना पाई

Cricket News inextlive from Cricket News Desk