कैसे हुए रन आउट
श्रीलंका द्वारा दिए 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। एकमात्र विकेट जो गिरा, वो रोहित शर्मा का था। दरअसल रोहित काफी दुर्भाग्यशाली रहे। वह एक रन लेने के लिए दौड़े लेकिन क्रीज से कुछ दूरी पर ही उनका बल्ला मिट्टी में फंस गया। ऐसे में रोहित ने बल्ला वहीं छोड़ क्रीज में उछलकर पैर रखा। लेकिन पैर जमीन को छूने से पहले ही थ्रो विकेट पर लग चुका था। और रोहित को पवेलियन लौटना पड़ा।

रोहित के इस तरह आउट होने के बाद टि्वटर पर कई तरह के रिएक्शन आए। देखें कुछ उदाहरण...

'पापा ने बुलाया तो बल्‍ला छोड़कर घर भागे रोहित शर्मा'
1. आप ऑफिस पहुंच जाए, लेकिन अटेंडेंस स्वाइप करना भूल जाएं। तब कुछ ऐसी ही स्थिति होती है।

Ind vs SL : दांबुला मैच जीतकर पल्लीकेल जाएगी टीम इंडिया, जहां श्रीलंका को हमेशा हराया

'पापा ने बुलाया तो बल्‍ला छोड़कर घर भागे रोहित शर्मा'
2. अगर आप क्रिकेट खेल रहे हैं तभी अचानक पापा ने आवाज दी, तो ऐसे ही घर भागते हैं।

'पापा ने बुलाया तो बल्‍ला छोड़कर घर भागे रोहित शर्मा'
3. रोहित शर्मा के अंदर टैलेंट इतना कूट-कूट कर भरा है कि वो अपनी बैट से भी तेज दौड़ लेते हैं।

'पापा ने बुलाया तो बल्‍ला छोड़कर घर भागे रोहित शर्मा'
4. आपने कोई अर्जेंट ईमेल भेजी है, लेकिन अटैचमेंट करना भूल गए।

'पापा ने बुलाया तो बल्‍ला छोड़कर घर भागे रोहित शर्मा'
5. शर्मा जी का बेटा किसी से पीछे नहीं रहता, अपने बैट से भी नहीं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk