रोहटा : थाने से मात्र पांच सौ मीटर दूर चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। गांव के मुख्य बाजार में चोरी की घटना से पुलिस की रात्रि गश्त के दावे भी खोखले साबित हुए। घटना के बाद गांव के व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष है। रोहटा निवासी सुभाष पुत्र नंदा गांव के मुख्य बाजार में रूहेला इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान करता है। मंगलवार की शाम सुभाष दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार की सुबह वह दुकान खोलने के लिए बाजार पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए थे। बदमाश दुकान से इनवर्टर, बैटरी, बिजली के तार के दर्जनों बंडल व डीटीएच के बॉक्स चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोर दुकान के गल्ले में रखी पांच हजार की नगदी भी ले गए। चोरी की बात बाजार में फैल गयी तथा सैकड़ों व्यापारी मौके पर जमा हो गए। व्यापारियों ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। मगर व्यापारियों का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में पीडि़त ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर चोरी की जानकारी दी तब जाकर थाने का एक दरोगा मौका मुआयना करने पहुंचा। सुभाष ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की तहरीर रोहटा थाने में दी, लेकिन थाना पुलिस ने तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की।