मानदेय न मिलने से परेशान रोजगार सेवकों का धरना जारी

जिला प्रशासन पर बरत रहा मानदेय में लापरवाही- आदित्य

फीरोजाबाद : मानदेय न मिलने से परेशान रोजगार सेवकों का आंदोलन उग्र रूप ले सकता है। बुधवार को आयोजित धरना प्रदर्शन में रोजगार सेवकों ने हुंकार भरी। वहीं चेतावनी दी अगर मांगें न मानी गई तो धरना प्रदर्शन को भूख हड़ताल में तब्दील किया जाएगा।

ग्राम रोजगार सेवक संघ के बैनरतले सभी रोजगार सेवक इन दिनों आंदोलनरत हैं। विकास भवन में दूसरे दिन धरना प्रदर्शन में रोजगार सेवकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष आदित्य यादव ने कहा सरकार की मंशा तो ठीक है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने बताया जिला प्रशासन का शुरू से रोजगार सेवकों के प्रति रवैया ठीक नहीं रहा है। बताया सरकार ने सेवकों की पीड़ा को समझते हुए मानदेय की राशि भेजी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने हमेशा की तरह अनदेखी की है। अधिकारियों के इसी तरह के रवैया के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। टूंडला ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र त्यागी ने कहा किसी भी जिले में रोजगार सेवकों के सक्रिय व निष्क्रिय की सूची नहीं बन रही, लेकिन यहां तैयार हो रही है। ऐसा कर अधिकारी सेवकों की पीड़ा कम करने के बजाय बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया रोजगार सेवकों का रुका हुआ मानदेय दिलाने और आगे इस तरह की असुविधा न होने की मांगों को लेकर आंदोलन हो रहा है। प्रदर्शन में मीना शाक्य, पवन कुमार, विमलेश कुमारी, विमलेश, ऊषा देवी, नीलम, सुमन, निधि, आराधना, मुन्नालाल, दिलीप कुमार, मनोज, सुजान सिंह, नवनीत कुमार, कल्पना, होरीलाल, ओमपाल आदि शामिल रहे। अध्यक्षता जयशंकर सोनी ने की और संचालन नवनीत यादव ने किया।