2010 में बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से तारीफें पाने वाली तेरे बिन लादेन के रीमेक में अली जफर का रोल काफी छोटा कर दिया गया है. तेरे बिन लादेन, जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड मिले थे पाकिस्तान में बैन कर दी गई थी. प्रद्युमन सिंह, जिन्होंने टाइटल रोल किया था इस बार लम्बा रोल करते दिखेंगे. फिल्म के डायरेक्टर-राइटर अभिषेक शर्मा अली के रोल को कैमियो मानने को तैयार नहीं हैं.

वह कहते हैं, ‘वह एक स्पेशल रोल कर रहे हैं जबकि प्रद्युमन इस बार लम्बा रोल प्ले करेंगे.’ ये पूछने पर कि क्या ये फिल्म पिछली फिल्म की तरह ही होगी, अभिषेक बहुत सावधानी से सिर्फ थोड़ी जानकारी देते हैं, ‘मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकता. बस इतना कहूंगा कि ये फिल्म और भी ज्यादा मस्ती भरी होगी.’


तेरे बिन लादेन रिलीज होने के बाद प्रोड्यूसर पूजा देओरा को धमकी भरे फोन आने शुरू हो गए थे. हालांकि उस एपिसोड ने तेरे बिन लादेन का सीक्वेल बनाने के उनके इरादे पर असर नहीं डाला. अभिषेक शर्मा कहते हैं, ‘हां वह थोड़ा डराने वाला था. मगर हम ओसामा बिन लादेन की तरफदारी नहीं कर रहे थे. हम तो बस टेरर के अगेंस्ट अमेरिका की लड़ाई की कुछ कमियों का मजाक बना रहे थे. ये एक ह्यूमरस फिल्म थी.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk