-बरेली-पीलीभीत रोड पर पलटा टेंपो

नवाबगंज: बरेली-पीलीभीत रोड पर सैटरडे को टेंपो पलटने में उसमें सवार स्टूडेंट की मौत हो गई। जबकि कई अन्य जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

चल रहा चौड़ीकरण कार्य

बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। शनिवार को सुबह लगभग आठ बजे पीलीभीत से टेंपो में बैठकर छात्र और अन्य लोग नवाबगंज आ रहे थे। टेंपो विशनपुर गांव के पास गड्ढे के चलते पलट गया। अनियंत्रित होकर पलटे टेंपो के नीचे दबकर पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद गांव जतीपुर के विपिन कुमार के बेटे अभिषेक(13) की मौत हो गई। वह लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में क्लास सिक्स का छात्र था। टेंपो में सवार इसी गांव के कक्षा छह का छात्र चेतन्य कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार, कक्षा सात का विवेक कुमार पुत्र विनोद कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर नरेश कुमार शिवदयाल, ग्राम भूड़ा मगरासा के कक्षा सात के छात्र विकास कुमार पुत्र खडग सेन, ग्राम शाही निवासी भीमरतन पुत्र महेन्द्र पाल, पीलीभीत के मुहल्ला नौगवां पकडि़या निवासी रूपा पत्‍‌नी सुरेशपाल, इसी मुहल्ले के टेंपो चालक शकील अहमद भी घायल हो गए। सूचना मिलने पर एसडीएम रजनीश राय, तहसीलदार मलखान सिंह ने सीएचसी पहुंचे और पीडि़तों हाल जाना। छात्र के पिता विपिन कुमार ने हाईवे पर निर्माण करा रही कंपनी बीआइएल के ठेकेदार नौशाद अहमद और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।