-जन्मदिन की दावत में खाई थी दही, स्वास्थ्य टीम ने बांटी दवा

GULARIYA : जन्मदिन की दावत में संक्रमित दही खाने से ढाई सौ लोग बीमार हो गए। दही खाने से लोगों को उल्टियां शुरू हो गई। बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दर्जनभर लोगों की हालत ज्यादा खराब है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। टीम ने गांव पहुंचकर दवा का वितरण किया।

भोजन के साथ दही परोसा गया

गांव खुर्द निवासी बबलू शर्मा के बेटे जितन का गुरुवार को जन्मदिन था। जिसमें रिश्तेदार एवं ग्रामीणों को बुलाया गया था। दावत में भोजन के साथ ही दही भी परोसा गया था। भोजन करने के कुछ घंटे के बाद लोगों को पेट दर्द के साथ ही उल्टियां होने लगीं। देखते-देखते दर्जनों लोग बीमार पड़ गए। पीडि़तों को निजी एवं सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक दर्जन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई हैं।

खुर्द गांव मे जो लोग पीडि़त हैं, उनके स्वास्थ्य पर नजर है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। नकली और मिलावटी दूध बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुष्पा देवरार, एसडीएम आंवला।