- गांव से हटाए जाएंगे एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर

- घरों से कम कनेक्शन लेने वालों की संख्या

BAREILLY: बिजली विभाग अब नए ट्रांसफार्मर लगाने के बजाय हटाने का काम करेगा। जी हां, पिछले दिनों चीफ इंजीनियर पीके गुप्ता बरेली डिस्ट्रिक्ट के ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा लिया था, जहां पर उन्हें कनेक्शन से ज्यादा ट्रांसफार्मर की संख्या देखने को मिली। इस दौरान चीफ इंजीनियर को मीरगंज के पास एक ऐसा गंाव मिला जहा जहां करीब क्म् सौ घर हैं, लेकिन मात्र फ्ख् लोगों ने ही लीगली कनेक्शन ले रखा है। जिसके बाद उन्होंने ऐसे सभी गांवों को आईडेंटीफॉई कर ट्रांसफार्मर हटाने का निर्दश दे दिया है, जहां पर कनेक्शन से अधिक ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। हटाए जाने वाले ट्रांसफार्मर को उन जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा। जहां पर वास्तव में ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है।

कैंप में भी नहीं दिख रहा रिस्पॉन्स

ग्रामीण क्षेत्र में विभाग द्वारा एक जुलाई से कैंप चलाए जा रहे हैं, लेकिन नए कनेक्शन लेने वालों की संख्या बेहद कम है। ऑफिसर्स का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में कैंप अगस्त तक आयोजित होने हैं। कनेक्शन ना लेकर मैक्सिमम लोग चोरी से ही बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक मामले में तो 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।