- कस्बे की दुकानों पर काले झंडे लगाकर जताया विरोध

BAHERI: शहर से लेकर देहात तक भीषण कटौती हो रही है। बिजली समस्या से जूझ रहे लोग अब सड़क पर आने लगे हैं। कटौती से गुस्साए कस्बे के सैकड़ों व्यापारियों ने शुक्रवार को बिजली के सामानों की होलिका जलाई। वहीं नैनीताल मार्ग पर जाम लगा दिया। घंटों तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर काले झंडे लगाकर विरोध जताना शुरू कर दिया। व्यापारी बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घंटो हाईवे पर जाम लगा रहा, लेकिन सूचना के बाद न तो पुलिसकर्मी पहुंचे और न ही प्रशासनिक अधिकारी।

प्रदेश सरकार को जमकर कोसा

बिजली कटौती से परेशान व्यापारी बिजली से चलने वाले उपकरण फ्रिज, कंप्यूटर, स्टेबलाइजर, टीवी, इंवर्टर, मिक्सर आदि सामान नैनीताल रोड पर रखकर आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते सभी सामान धू-धू कर जलने लगे। आग लगने से नैनीताल रोड पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को परेशानी भी हुई। इसके बाद व्यापारी काले झंडे लेकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच प्रदर्शन की सूचना पर बसपा नेता नईम अहमद व युवा संघर्ष समिति के उवैस प्रिंस भी पहुंच गए। व्यापारियों ने कहा कि बिजली से लोगों का हाल बेहाल है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की समस्या को अनदेखा कर रही है। बिजली कटौती से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मद आरिफ, हाजी नदीम, जहीर , अलीम सिकंदर, जफर, इंतखाब, अतीक अहमद, अली, नसीम प्रिंस, ताहिर, लाला झंकार सिंह, जलीस उस्ताद, हैदर, नासिर मुईन, नाजिर, तारिक आदि मौजूद रहे। वहीं मिश्र गुट व्यापार मंडल ने भी भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया।