-कारचोबी व्यापारी से बदमाशों ने मांगी दो लाख की रंगदारी

- बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सीओ से की शिकायत

NAWABGANJ : थाना क्षेत्र के गांव रिछोला किफायतुल्ला के कारचोबी व्यापारी के मोबाइल पर कॉल कर बदमाशों ने दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने पैसा न देने पर व्यापारी के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी है। बदमाशों की धमकी से व्यापारी और उनका परिवार दहशत में है। पीडि़त व्यापारी ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच करने पर पता चला कि बदमाश पूर्व प्रधान की फेक आईडी पर सिम लेकर व्यापारी को धमकी दे रहे हैं। बदमाशों कि गिरफ्तारी के लिए व्यापारियों ने सीओ से मुलाकात की।

दहशत में व्यापारी के परिजन

सगीर अहमद का जरी का कारोबार है। उन्होंने बताया की तीन जुलाई को उनके मोबाइल पर कॉल आई थी। फोन करने वाले से उनसे दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। जब उन्होंने रुपए देने से मना किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे व्यापारी व उनके घरवाले घबरा गए। इससे परेशान व्यापारी ने कोतवाली में मामले का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की जिस नंबर से फोन आया था वह एक पूर्व प्रधान के नाम-पते पर ली गई है। पुलिस उस नंबर की कॉल डिटेल खंगाल रही है। करीब एक महीने बीतने के बाद भी व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इसको लेकर व्यापारियों में पुलिस के प्रति नाराजगी भी है। इससे गुस्साए पीडि़त ने व्यापारियों के साथ सीओ मुकुल द्विवेदी से मुलाकात की।