इंग्लैंड के जोस व्हॉइटली ने किया कारनामा

इंग्लैंड में इन दिनों 'इंग्लिश टी-20 मैच' प्रतियोगिता चल रही है। इस घरेलू सीरीज के कई मैच खेले जा चुके हैं। सोमवार को हेडिंग्ले में वॉरसेस्टशॉयर और यॉर्कशॉयर के बीच एक मैच खेला गया। जिसमें वॉरसेस्टशॉयर के बाएं हाथ के बल्लेबाज रोज व्हॉइटली ने एक ओवर में 6 छक्के लगा दिए। इस टी-20 मैच में वॉरसेस्टशॉयर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, उनकी पारी का 16वां ओवर फेंका जा रहा था। गेंदबाज थे कॉर्ल कारवर....लेफ्ट ऑर्म स्पिनर कॉर्ल को अंदाजा भी नहीं था कि उनका यह ओवर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। सामने क्रीज पर खड़े जोस ने कार्ल की 6 गंदों में लगातार 6 छक्के जड़ दिए। हालांकि मैच तो यॉर्कशॉयर ने जीता लेकिन वॉरसेस्टशॉयर के बल्लेबाज जोस की यह 6 छक्के हमेशा याद किए जाएंगे।

इस खिलाड़ी के अंदर घुस गया युवराज का भूत,मार दिए 6 गेंदों में 6 छक्‍के

सबसे पहला रिकॉर्ड सोबर्स के नाम

जोस के अलावा क्रिकेट इतिहास में तीन और बल्लेबाज हुए जिनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में सबसे पहले 6 छक्के मारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स के पास है। साल 1968 में काउंटी मैच में नॉटिंघमशॉयर की तरफ से खेलते हुए सोबर्स ने ग्लैमोरगन टीम के गेंदबाज मॉल्कम नैश के खिलाफ छह छक्के मारे थे। दूसरा नाम आता है भारत के युवराज सिंह का जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे। वहीं इसी साल खेले गए 50-50 वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड के डैन वॉन के खिलाफ यह कारनामा किया था।

इस खिलाड़ी के अंदर घुस गया युवराज का भूत,मार दिए 6 गेंदों में 6 छक्‍के

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk