KANPUR। होली गंगा मेला के अवसर पर सरसैया घाट पर होने वाले होली मिलन समारोह शहर के विभिन्न रूट सैटरडे को डायवर्ट रहेंगे। एसपी ट्रैफिक सर्वानंद यादव के मुताबिक डायवर्जन दोपहर 2 बजे से मिलन समारोह समाप्ति तक रहेगा।

1- मेघदूत चौराहा से कोई भी वाहन व्यायाम शाला व वीआईपी रोड की तरफ नहीं जाएंगे। जिन वाहनों को वीआईपी रोड पर जाना है। वह मेघदूत चौराहा से बड़ा चौराहा से कारसेट से एमजी कालेज होते हुए वीआईपी रोड जा सकेंगे।

2- किला रोड पर आने वाले वाहन किला तिराहे से ही चार्लेस चौराहा होते हुए मेघदूत, बड़ा चौराहा से कारसेट होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

3- व्यायामशाला तिराहे से कोई भी वाहन चेतना चौराहा व वीआईपी रोड की ओर नहीं जाएंगे।

4- बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन चेतना चौराहा व सरसैया घाट की ओर नहीं जाएगा।

5- मधुवन तिराहे से कोई भी वाहन वीआईपी रोड की ओर नहीं जाएगा। सभी वाहन पुलिस आफिस रोड होते हुए कचहरी तिराहा से बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य हो जाएंगे।

6- वीआईपी रोड, तिलक नगर की ओर से आने वाले वाहन स्टाक एक्सचेंज चौराहे से एमजी कालेज होते हुए कारसेट होकर बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य हो जाएंगे। स्टाक एक्सचेंज चौराहा से कोई भी वाहन डीएवी कॉलेज, सरसैया घाट की ओर नहीं जा सकेगा।