-सीएम आज शहर में, कई रास्तों पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा आवागमन

GORAKHPUR: शहर में सीएम के प्रोग्राम को देखते हुए शहर में ट्रैफिक रूट का डायवर्जन किया गया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि घर से निकलने के पहले ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी जरूर कर लें। इससे सीएम की फ्लीट गुजरने पर आमजन किसी तरह की असुविधा से बचे रहेंगे।

- जगदीशपुर कोनी मोड़ से एयरपोर्ट की ओर कोई वाहन नहीं जाएंगे। कोनी मोड़ से भी वाहनों को रामनगर कड़जहा की ओर मोड़ दिया जाएगा।

- खोराबार बाईपास से इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, तारामंडल की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

- पैडलेगंज से मोहद्दीपुर की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- छात्रसंघ चौराहे की ओर से यूनिवर्सिटी की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- सिटी मॉल, होटल पार्क रेजीडेंसी तिराहा से कार्मल रोड पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- स्टैंडर्ड तिराहा से यातायात कार्यालय तिराहा की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- काली मंदिर से पुलिस लाइन गेट की ओर वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।

- जेपी अस्पताल और झूले लाल मंदिर की ओर वाहन नहीं जाएंगे।

- जगेसर पासी तिराहा और रसूलपुर तिराहा की ओर वाहन नहीं जाएंगे।

- बरगदवां तिराहा, कौडि़अहवा तिराहा की ओर कोई भी वाहन गोरखनाथ की तरफ नहीं जाएंगे।

- अंबेडकर चौराहे से हरिओमनगर तिराहा के बीच फ्लीट के आने व जाने के समय आवागमन पर रोक रहेगी।

- घोष कंपनी तिराहा से कचहरी चौराहा की ओर फ्लीट के समय वाहन प्रतिबंधित रहेगा।

- अग्रसेन तिराहा से टाउनहाल तिराहा की ओर फ्लीट के समय वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- गणेश चौराहा, इंदिरा बाल विहार की ओर से हरिओम नगर तिराहा की ओर फ्लीट के समय कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।

- असुरन चौराहा से मोहद्दीपुर ओवरब्रिज, पादरीबाजार से कौवाबाग पुलिस चौकी, खजांची चौराहे से फातिमा रोड , मेडिकल रोड पर फ्लीट के समय सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यहां होगा पार्किंग का इंतजाम

एयरपोर्ट: एयरपोर्ट के पूरब सभी वाहनों की पार्किंग होगी। सिविल एयरपोर्ट के सामने कोई वाहन खड़े नहीं होंगे।

गोरखपुर यूनिवर्सिटी: सीएम के प्रोग्राम में आने वाले सभी वाहन यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में खड़े किए जाएंगे।

गोरखनाथ मंदिर: गोरखनाथ मंदिर परिसर के मेला मैदान में वाहनों की पार्किंग की जाएगी।