-होली के चलते दिल्ली व मुम्बई रूट की रूटीन ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल, वेटिंग भी 200 के पार

-होली स्पेशल व समर स्पेशल में अभी करा सकते हैं सफर, देर की तो मुश्किल हो सकता है सफर

KANPUR। त्योहारों के मौसम में हर साल की तरह इस बार भी होली के चार दिन पहले से एक सप्ताह बाद तक दिल्ली, मुम्बई व गोरखपुर की रूटीन ट्रेनें हाउसफुल हो गई हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर और परिजनों के साथ होली सेलिब्रेट करना चाहते हैं और अब तक रिजर्वेशन नहीं कराया है तो होली स्पेशल व समर स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको रुटीन ट्रेनों के किराए की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन करा आप अपना सफर आराम दायक बना सकते हैं।

किस ट्रेन में चल रही कितनी वेटिंग

श्रमशिक्त एक्सपे्रस

में 11 मार्च को 84,

12 मार्च को 78,

13 मार्च को 110,

14 मार्च को 195,

15 मार्च को 202

- कानपुर शताब्दी डाउन

11 मार्च को 200 वेटिंग,

13 मार्च को 35,

14 मार्च को 42,

15 मार्च को 62

- लखनऊ शताब्दी

-11 मार्च को 364

-12 मार्च को 159

पुष्पक एक्सप्रेस

11 मार्च को 81,

12 मार्च को 36,

13 मार्च को 33,

14 मार्च को 84

15 मार्च को 142

--------------

इन ट्रेनों में करा सकते रिजर्वेशन

- ट्रेन नंबर 04117 इलाहाबाद-आनंद विहार होली स्पेशल, यह ट्रेन इलाहाबाद से 15, 17 व 19 मार्च को चलेगी।

- ट्रेन नंबर 04118 आनंद विहार-इलाहाबाद होली स्पेशल, यह ट्रेन आंनद विहार से 16, 18 व 20 मार्च को चलेगी।

- ट्रेन नंबर 09011 बांद्रा-पटना स्पेशल, यह ट्रेन बांद्रा से 4 मार्च को एक चक्कर चलेगी।

- ट्रेन नंबर 09012 पटना-बांद्रा स्पेशल, यह ट्रेन पटना से 6 मार्च को एक चक्कर चलेगी।

- ट्रेन नंबर 02597 गोरखपुर-मुंबई स्पेशन, यह ट्रेन गोरखपुर से 1 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सैटरडे को चलेगी।

- ट्रेन नंबर 02598 मुंबई-गोरखपुर स्पेशल, यह ट्रेन मुंबई से 2 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक संडे को चलेगी।