एडवेंचरर बेस पर बनाई गई

आयशर मोटर्स की दोपहिया इकाई रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक्स आज पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हैं। इस संबंध में आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल का कहना है कि यह कंपनी की खास पेशकश है। इसके मॉडल्स बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड, और कॉन्टिनेंटल जीटी आज वाहन चालकों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसे में इस बार रॉयल एनफील्ड ने एक खास पेशकश की है। कंपनी ने रोमांचक यात्रा करने वालों के लिए रॉयल एनफील्ड का एक नया वर्जन हिमालयन लॉन्च किया है। यह बाइक एडवेंचरर बेस पर बनाई गई है। कंपनी का कहना है कि इसे जल्द ही पूरे देश में सप्लाई किया जाएगा। कंपनी इसके भारत के बाद अब अमेरिका और यूरोप में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

पावरफुल इंजन दिया गया

वहीं 411 सीसी की वाली इस बाइक की शोरूम कीमत अभी 1.55 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी का दावा है कि उसकी यह खास पेशकश बाइक्स के शौकीनों को जरूर पसंद आएगी। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। हिमालयन में फाइव स्पीड गियरबॉक्स और 24.5 बीएचपी का पावरफुल इंजन दिया गया है। बताते चलें कि अभी हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी प्रसिद्ध बाइक क्लासिक 500 का एक नया कलर वैरिएंट स्कवाड्रोन ब्लू लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी शुरुआती ऑनरोड कीमत 1,86,688 रुपये रखी गई है। सबसे खास बात यह है कि इंडियन एयर फोर्स ने 1950 से एयर फोर्स पुलिस के लिए रॉयल एनफील्ड को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था।

inextlive from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk