आयशर मोटर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर व चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर सिद्धार्थ लाल ने इस बारे मे बताया कि इस फाइनेनशियल इयर के एंड तक इस बाइक को बाजार में उतारा जाएगा.

 

चेन्नई के पास ओडागराम में दूसरे प्लांट से पहली मोटरसाइकिल तैयार होने के मौके पर एक सवाल के जवाब में लाल ने बताया कि हम इसी प्लांट से कांटिनेंटल जीटी बाइक के प्रोडक्शन के बारे में सोच रहे हैं.

वर्तमान में कंपनी देशभर में 11 स्टोर्स और 250 डीलरों के थ्रू बाइक की ब्रिकी कर रही है. कंपनी अमेरिका, जापान और ब्रिटेन समेत 40 देशों में अपनी बाइक एक्स्पोर्ट भी करती है.

लाल ने बताया कि आयशर मोटर्स की शाखा रॉयल एनफील्ड फिलहाल बुलेट, क्लासिक और थंडरबर्ड मॉडल की बाइक बना रही है. इनकी कैपेबिलिटी 350 से 500 सीसी के बीच है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk